कोलकाता के ईडन गार्डन में टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में बड़ी जीत की सबसे बड़ी वजह अभिषेक शर्मा रहे। जब टीम इंडिया को 133 रन का ही लक्ष्य मिला था तो अभिषेक ने आक्रामक खेलते हुए 34 गेंदों पर ही 79 रन बना डाले। इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने जीत की नींव रखी। मैच खत्म होने के बाद अभिषेक ने कहा कि मैं सिर्फ खुद को अभिव्यक्त करना चाहता था। कप्तान और कोच का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। उन्होंने हमें बहुत आजादी दी। जिस तरह से वे युवाओं से बात करते हैं, वह शानदार है।
दोहरी रफ्तार वाला था विकेट अभिषेक ने कहा कि यह दोहरी गति वाला विकेट था। हमारी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, वे वास्तव में अच्छे थे। मुझे लगा कि हम 160-170 के आसपास का लक्ष्य हासिल कर लेंगे, लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हम (अन्य बल्लेबाज) हमेशा एक-दूसरे से बात कर रहे थे। जब संजू बल्लेबाजी कर रहा होता है तो मैं दूसरे छोर से आनंद लेता हूं। यह खुद को अभिव्यक्त करने के बारे में है। योजना सरल थी। आईपीएल से मुझे काफी मदद मिली है। मैंने टीम का ऐसा माहौल नहीं देखा। जब कप्तान और कोच से खुलकर खेलने की बात आती है तो यह विशेष होता है।
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाजों के लिए था तैयार जिस तरह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, मैं इसके लिए तैयार था। मैं जानता था कि वे शॉर्ट गेंदबाजी करेंगे।
ऐसा रहा मैच का हाल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अर्शदीप ने शुरूआती ओवरों में ही इंग्लैंड को झटके दिए। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए और इंग्लैंड को 132 रन पर रोक दिया। कप्तान जोस बटलर ने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए। जवाब में भारत ने सैमसन और अभिषेक ने तेजतर्रार शुरूआत दी। सैमसन ने 26 रन बनाए तो वहीं अभिषेक ने 34 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 79 रनों का योगदान दिया। अंत में तिलक वर्मा और हार्दिक ने भारत को 7 विकेट से मैच जितवाया।
*Abhishek Sharma weaving magic and how! 🪄
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs #TeamIndia | #INDvENG | @IamAbhiSharma4 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5xhtG6IN1F
घोड़ों को घास नहीं, गधों को मिल रहा च्यवनप्राश
भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज: 430 दिन बाद भी मोहम्मद शमी का इंतजार जारी, प्लेइंग इलेवन से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खौफ में दुनिया भर के गेंदबाज, संन्यास छोड़ फिर से क्रिकेट के मैदान उतरेगा यह धाकड़ बल्लेबाज
नीतीश रेड्डी का हवा में उड़ते हुए कैच ने किया सबको हैरान
रश्मिका मंदाना को पैर में लगी चोट के बाद एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा
IND बनाम ENG, पहला T20: अर्शदीप सबसे आगे, 61 मैच और 97 विकेट?
कप्तान सूर्यकुमार ने चौंकाया, सबसे बड़े मैच विनर को पहले ही मैच में रखा बाहर
सैफ पर हमले का सनसनीखेज खुलासा: बाथरूम में बंद होने के बाद कैसे भागा हमलावर?
बीजेपी से निवेदन, रमेश बिधूड़ी-प्रवेश वर्मा को पार्षदी का टिकट दें, वरना हम दे देंगे