जलगांव ट्रेन हादसा: हम लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (12533) में सवार थे। शाम करीब चार बजे के आस-पास लोगों ने एक कोच में चिंगारी निकलती देखी और ट्रेन में अफवाह फैल गई कि डिब्बे में आग लग गई। घबराए यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन की गति धीमी होने पर चलती ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरे ट्रैक से कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) गुजरी और यात्री उसकी चपेट आ गए।
पुष्पक एक्सप्रेस: भसावल जंक्शन से मेडिकल रिलीफ ट्रेन रवाना
22 जनवरी 2025 को बुधवार शाम करीब चार बजे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में परधाड़े रेलवे स्टेशन के पास हुए पुष्पक ट्रेन हादसे में 11 यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। 40 यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसे के नजदीक के रेलवे स्टेशन BHUSAVAL JN से मेडिकल रिलीफ ट्रेन रवाना की गई है। जलगांव प्रशासन व रेलवे स्टाफ भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है।
आग की अफवाह ने ली 11 जानें, 40 घायल, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन रवाना
कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बिना हॉर्न बजाए ही गुजरी
पुष्पक ट्रेन हादसे के प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से मीडिया की खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बिना हॉर्न बजाए ही गुजर रही थी। अगर हॉर्न बजता तो यात्री बच सकते थे। वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जहां यह रेल दुर्घटना हुई, वहां रेलवे ट्रैक पर तीखा मोड़ है। यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस की आवाज़ सुनाई नहीं दी, जिससे वे ट्रैक से हट नहीं सके।
महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा, अफवाह निगल गई ग्यारह जिंदगियाँ
कर्नाटक एक्सप्रेस: कोच में स्पार्क (चिंगारी) निकलने से हुआ हादसा
मीडिया की खबरों के अनुसार रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, हादसे की शुरुआत पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में स्पार्क (चिंगारी) निकलने से हुई। यह समस्या गरम एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग के कारण हुई थी, जिससे धुआं निकला। यह धुआं यात्रियों में आग लगने की अफवाह के रूप में फैल गया। घबराहट में कुछ लोगों ने चेन पुलिंग कर दी और कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए।
*महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा, अफवाह निगल गई ग्यारह जिंदगियाँ
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) January 22, 2025
जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही थी, उसमें अलार्म चेन खींचने की घटना हुई। इस घटना के बाद कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए। उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर… pic.twitter.com/zdah6c9ACW
जलगांव ट्रेन हादसा: कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 11 की मौत
भारत के स्वर्ग में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती PD Champions Trophy
विराट कोहली से क्या सीखें रोहित शर्मा?
अर्शदीप सिंह बने भारत के सर्वकालिक सर्वोच्च टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट शिकारी
युवराज के नक्शे-कदम पर चले अभिषेक
जलगांव में भीषण ट्रेन दुर्घटना, 11 की मौत, 40 घायल
MI केपटाउन को बारिश से फायदा, प्लेऑफ के करीब
चारों तरफ मौत की चीखें.अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
बहन के देवर से शादी न होने पर पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की, जान बचाई