महाकुंभ 2025: सोशल मीडिया पर क्या कब देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है। हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा।
दरअसल, कुंभ मेले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साधू दूसरे साधू पर हावी होते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों साधुओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
साधु ने किया गदे से प्रहार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन साधू दिखाई दे रहे हैं। एक साधू दूसरे साधू से पूछ रहे होते हैं कि आखिर तुम किस अखाड़े से हो, जिसपर किसी अखाड़े का नाम लेते हैं लेकिन साधु को गुस्सा आ जाता है। वो अपने गदे से दूसरे साधू को मारने के लिए करते हैं, तभी साधु का गदा टूट जाता है। साधू तभी नहीं रुकते हैं, वो बुजुर्ग साधु के ऊपर हावी हो जाते हैं और मारने लगते हैं। देखा जा सकता है कि साधु दूसरे साधू के ऊपर काफी हावी हो जाते हैं। वहीं, बुजुर्ग साधू अपनी जान बचाकर वहां से निकलते हैं। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों के बीच किस बात को लेकर लड़ाई हो रही होती है।
साधु की हरकत देख लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख चुके हैं। वीडियो पर साधुओं के लेकर कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पुलिस-प्रशासन कुंभ में क्या कर रहा है? एक यूजर ने लिखा कि ये कैसे साधु संत हैं, कोध तो छूटा नहीं गेरुआ पहनकर भस्म लगाकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुंभ में कुछ भी देखने को मिल सकता है। एक यूजर ने लिखा कि ये साधु भी फर्जी ही लग रहा है।
बाबा का गदा टूट न गया होता तो इसकी गदापच्चीसी अच्छी हो जाती pic.twitter.com/Sxb64liuBG
— Geeta Patel (@geetappoo) January 21, 2025
महाराष्ट्र में भयानक रेल हादसा: ट्रेन में आग की अफवाह से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
कैसे मिले रिंकू सिंह और क्रिकेटर की बेटी प्रिया सरोज? पिता ने शादी को लेकर दिया बड़ा अपडेट
मोहम्मद सिराज की नई मंजिलः रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के साथ धमाल मचाएंगे
भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती PD Champions Trophy
पाकिस्तानी टीम की हुई दुर्गति! इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर, टूट गया खिताब जीतने का सपना
ये वो नहीं है ! सैफ के हमलावर की गिरफ्तारी पर सवाल, CCTV में दिखने वाले का चेहरा अलग
जेडीयू अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा, पार्टी ने किया बर्खास्त
वायरल वीडियो: टीचर का सजा-ए-मौत? पिटाई की सच्चाई क्या है?
व्हीलचेयर पर प्रशंसक की पुकार पर, ऑटोग्राफ देने दौड़े इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर
विवियन डीसेना ने तोड़ा अपना नियम, रीयूनियन पार्टी की फोटो देख हैरान हुए फैंस