दिल्ली के पहले CM का किस्सा: 3 साल में दिया इस्तीफा, फिर कभी नहीं मिली सत्ता, जवान बेटे की मौत से लगा सदमा
News Image

दिल्ली का पहला विधानसभा चुनाव

दिल्ली को राज्य बनाने की मांग उठाने वाले दिग्गज नेताओं में मदन लाल खुराना का नाम भी शामिल है। 1983 से ही वो दिल्ली की झुग्गियों में झंडा लेकर घूमते थे। 1987 में जस्टिस सरकारिया के नेतृत्व में एक आयोग का गठन हुआ और 1992 में 61वें संविधान संशोधन के तहत दिल्ली को राज्य का दर्जा दे दिया गया। अगले ही साल 1993 में दिल्ली विधानसभा चुनाव का आगाज हुआ। मदन खुराना दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष थे और उन्हीं की अगुवाई में बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव लड़ा था।

राजधानी के पहले CM बने खुराना

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 49 बीजेपी के खाते में आई और 47% वोट शेयर के साथ बीजेपी दिल्ली की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। मदन खुलाना को दिल्ली की सत्ता सौंपी गई।

CM पद से दिया इस्तीफा

1996 में मशहूर उद्योगपति एसके जैन ने कई नेताओं पर हवाला कांड के तहत पैसे लेने का आरोप लगाया था। इस लिस्ट में बीजेपी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी का नाम भी मौजूद था और आडवाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी लिस्ट में मदन लाल खुराना का भी नाम लिखा था और आडवाणी की देखा देखी उन्होंने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

3 महीने में मिली क्लीन चिट

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मदन लाल खुराना ने इस आधार पर इस्तीफा दिया था कि मामले में न्याय मिलने के बाद उन्हें उनकी सीएम की कुर्सी भी लौटा दी जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। 3 महीने बाद अदालत ने उन्हें क्लीन चिट दे दी, लेकिन मदन लाल खुराना दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन सके और उन्हें अपनी इस गलती का मलाल जिंदगी भर रहा।

2003 का चुनाव हारे

2003 के विधानसभा चुनाव में मदन लाल खुराना को दोबारा सीएम चेहरा बनाया गया। हालांकि तब तक वो पार्किसन नामक बीमारी से ग्रसित थे और उनकी याद्दाश्त जाने लगी थी। मदन लाल खुराना अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को नहीं पहचान पाते थे। इस चुनाव में कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने जीत हासिल की और मदन लाल खुराना ने सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया।

राज्यपाल के पद से दिया इस्तीफा

14 जनवरी 2004 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने उन्हें राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त कर दिया। बतौर राज्यपाल मदन लाल खुराना ने पहली बार राजभवन में जनता दरबार लगाया। आम लोगों की समस्या दूर करने के लिए वो सीधे अधिकारियों को फोन कर लगे। ऐसे में अधिकारियों ने उनकी शिकायत तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कर दी। वसुंधरा राजे ने यह बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाई और 11 महीने में ही मदन लाल खुराना ने फिर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बेटे की मौत से लगा सदमा

मदन लाल खुराना की राजनीतिक विरासत संभालने वाले उनके बड़े बेटे का 17 अगस्त 2018 को हार्ट अटैक से निधन हो गया। बेटे की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा और 27 अक्टूबर 2018 को मदन लाल खुराना ने भी दम तोड़ दिया। अब उनके छोटे बेटे हरीश खुराना पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। बीजेपी ने आगामी चुनाव में उन्हें मोती नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अमेरिका में भयंकर बर्फबारी से मची तबाही, 4 की मौत, हवाई सेवा ठप, कई राज्य के स्कूल बंद

Story 1

भिंड में बाबू की दबंगई, महिला को जूतों से पीटा

Story 1

उससे मिले हुए मुझको तो अरसा हो गया , चहल ने बयां किया टूटे दिल का हाल

Story 1

गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी: कौन हैं होने वाली बहू दीवा शाह?

Story 1

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर बोले सूर्यकुमार, इससे दुख क्यों होगा?

Story 1

बीसीसीआई के नए नियमों पर भड़के इंग्लैंड के कप्तान

Story 1

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम युवक बना भगवाधारी

Story 1

सपा सांसद प्रिया सरोज का रिएक्शन- यह बाबा है? अभी तक जेल क्यों नहीं गया?

Story 1

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ का बड़ा बयान: 90 घंटे काम संभव नहीं

Story 1

प्रियंका गांधी का RSS प्रमुख पर पलटवार, कहा- 1947 में आजादी नहीं मिली कहना शर्मनाक