ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर ICC अध्यक्ष जय शाह की IOC प्रमुख से मुलाकात
क्रिकेट को 2032 ओलंपिक खेलों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के प्रमुख थॉमस बाक से मुलाकात की। यह मुलाकात लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ICC ने सोशल मीडिया पर दोनों प्रमुख प्रशासकों की बैठक की तस्वीरें पोस्ट कीं। ICC ने कैप्शन में लिखा, लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के बाद भी क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने को लेकर प्रयास जारी हैं। ICC के अध्यक्ष जय शाह ने इस सप्ताह स्विट्जरलैंड के लुसाने में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की।
जय शाह को पिछले साल ICC का अध्यक्ष चुना गया था। वह क्रिकेट को ओलंपिक में नियमित खेल के रूप में शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं। शाह ने हाल ही में ब्रिस्बेन में 2032 ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के प्रमुख सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले से भी मुलाकात की थी। लॉस एंजिल्स खेलों के जरिए क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी करेगा। इससे पहले क्रिकेट को आखिरी बार पेरिस में 1900 में हुए ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था।
Momentum continues to build around cricket’s inclusion as an @Olympics sport at the @LA2028 Games and beyond, with @JayShah meeting International Olympic Committee (IOC) President Thomas Bach in Lausanne, Switzerland this week. pic.twitter.com/hiySGMGNPg
— ICC (@ICC) January 21, 2025
QUAD मीटिंग और द्विपक्षीय वार्ता अमेरिका में विदेश मंत्री जयशंकर के दौरे पर
विश्व कप में वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, 17 गेंदों में जीता भारत
मार्क जुकरबर्ग महिला के टॉप में झाँका, फिर मुस्कुराया
ट्रंप चीन पर क्यों हुए नरम, क्या भारत की बढ़ेगी टेंशन?
अमेरिका में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू
ट्रंप के शपथ ग्रहण में खालिस्तानी आतंकी पन्नू का नाटक!
राहुल गांधी बने प्रशांत किशोर का सिरदर्द
ICC विमेंस अंडर-19 विश्वकप: भारत की शानदार जीत, मलेशिया को 10 विकेट से रौंदा
अब ट्रेड वॉर की बारी, ट्रंप के फैसले कहीं अमेरिका पर ही न पड़ जाएं भारी
ऑटोग्राफ लिया और इग्नोर करके भाग निकला, मुक्का उठाए ताकते रह गए रोहित शर्मा