गलतियों के लिए भाजपा ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जब से रामायण के प्रसंग पर गलत बयान दे बैठे हैं, तब से भाजपा और आप में ज्ञान का मुद्दा छिड़ गया है। भाजपा नेता लगातार उनकी गलतियों के कारण उन पर निशाना साध रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में झुग्गीवासियों से सावधान रहने को कहा था। इस दौरान उन्होंने कहा, जब भगवान राम खाने की खोज में जंगल गए थे, तब लक्ष्मण को माता सीता की निगरानी के लिए छोड़ गए थे। इतने में रावण सोने का हिरण बनकर आया और सीता मैया लक्ष्मण से बोली कि मुझे वो हिरण चाहिए। तब लक्ष्मण ने बोला नहीं मैया राम भैया मुझे आपकी सुरक्षा करने के लिए कहकर गए हैं।
इसके बाद सीता ने लक्ष्मण को आदेश दिया कि जाओ और हिरण लेकर आओ। इसके पास लक्ष्मण चला गया और इसी बीच रावण अपना वेश बदलकर आया और सीता का हरण करके ले गया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा वाले भी सोने के हिरण जैसे हैं, इनके चक्कर में मत आना वरना आप सबका हरण हो जाएगा।
लपेटे में अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उन पर लपेट लिया कि रावण सोने का हिरण बनकर नहीं आया था, वो राक्षस मारीच था। वहीं हिरण का शिकार करने लक्ष्मण नहीं बल्कि राम गए थे।
अरविंद केजरीवाल के पास बेसिक नॉलेज नहीं
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिलोदिया शिक्षा की बात करते हैं लेकिन उन्हें खुद बेसिक नॉलेज नहीं है। मैं केवल केजरीवाल से ये पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में हुए विकास को लेकर उनका क्या कहना है?
एक बार फिर गलती कर बैठे केजरीवाल
इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे सही करने की कोशिश की लेकिन वे एक बार फिर गलत बयानी के कारण लोगों के निशाने पर आ गए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे राक्षस मारीच के नाम के आगे जी लगाकर बुरे फंस गए।
VIDEO | Delhi BJP President Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) says, The way Ramcharitmanas was insulted yesterday, Ravan had come in guise of golden deer, Arvind Kejriwal has put gold in his Sheesh Mahal. He is not coming out of it. He has insulted the Sanatan Dharma. I have… pic.twitter.com/TOAg2YGhpD
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2025
भारत बनाम इंग्लैंड पहला T20: प्लेइंग 11 एक दिन पहले घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
सैफ अली खान के घर के पास मुंबई पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, इस्लाम के खुल रहे राज
दिल्ली चुनाव 2025: AAP को झटका, चार दिग्गज नेता भाजपा में शामिल
महाकुंभ की मोनालिसा का मेकओवर, नया रूप देखकर फैंस झूम उठे!
चौकड़ी विदेश मंत्रियों की शिखर बैठक: भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर बोले सूर्यकुमार, इससे दुख क्यों होगा?
भारत बना दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह धोया
वैष्णवी का ऐतिहासिक प्रदर्शन: महिला अंडर-19 विश्व कप में पहली भारतीय हैट्रिक
ये नहीं देखा तो क्या देखा! अभिषेक नायर संग संजय सैमसन ने गाया आमिर खान का गाना, लूटी महफिल
सपा सांसद प्रिया सरोज का रिएक्शन- यह बाबा है? अभी तक जेल क्यों नहीं गया?