एनडीए के सहयोगी और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंत्री पद छोड़ने की धमकी दी है। यह गुस्सा दिल्ली और झारखंड विधानसभा चुनावों में पार्टी को सीट नहीं मिलने के बाद आया है।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा, झारखंड में हमें सीट नहीं मिली, दिल्ली में भी सीट नहीं मिली। क्या यह न्याय है? क्या मेरा कोई अस्तित्व नहीं है?
मांझी ने कहा कि पार्टी का जनता के बीच प्रभाव है और उनकी आवाज सुनने वालों की संख्या बहुत है, लेकिन चुनावों में उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। उन्हें लगता है कि उनके योगदान और पार्टी के वजूद को मान्यता नहीं दी गई है।
मांझी ने कहा, जो मेरा वजूद है, उसी के आधार पर मुझे सीट मिलनी चाहिए। लगता है मुझे केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, जब लोग हमारे साथ हैं, मेरे पास वोट है तो हमें सीट क्यों नहीं मिली। ये प्रश्न करना है मुझे। हमारा स्टैंड साफ है, जो हमारा अस्तित्व है, उसके मुताबिक हमें सीट दो। हम अपने नहीं, दलितों के फायदे के लिए सीट मांग रहे हैं। मेरी बात आगे नहीं बढ़ती है तो लग रहा है कि मुझे मोदी कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा।
मांझी ने कहा था कि एनडीए में उन्हें तवज्जो नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा, पहले झारखंड में अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई है। ऐसा लगता है कि अब हमें अपना वजूद दिखाना पड़ेगा।
*जीतन राम मांझी के बगावती तेवर!
— NDTV India (@ndtvindia) January 21, 2025
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा अभी झारखंड में हमें सीट नहीं मिली, दिल्ली में भी सीट नहीं मिली. क्या यह न्याय है? क्या मेरा कोई अस्तित्व नहीं है? जब भीड़ हमारे साथ है, जनता हमारे साथ है, तो फिर मुझे सीट क्यों नहीं… pic.twitter.com/uy0DK6l5jO
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने खोले राज
जय शाह का थॉमस बाक से मिलना: क्रिकेट को ओलंपिक 2032 में शामिल करने की कवायद में तेजी
देखती रह गई दुनिया, ट्रंप के शपथग्रहण के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री भागे-भागे पहुंचे जयशंकर से मिलने!
भारत के खिलाफ T20I सीरीज से पहले ENG ने चली तगड़ी चाल, हैरी ब्रूक को उपकप्तान बनाया
राहुल गांधी बने प्रशांत किशोर का सिरदर्द
अगर NDA ने मुझे नज़रअंदाज़ किया तो... , जीतन राम माँझी ने दी कैबिनेट छोड़ने की चेतावनी
जीतन राम मांझी: प्रधानमंत्री से मोह भंग, क्या कैबिनेट से देंगे इस्तीफा?
इंडिया vs इंग्लैंड: प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
जरूरी Zoom मीटिंग कर रहे बंदर यूपी के चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS ने शेयर किया Funny Video
इंग्लैंड बनाम भारत: राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और आरसीबी के खिलाड़ी कोलकाता टी20 में इंग्लैंड XI का हिस्सा