प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों की सूची में पात्र नाम जोड़ने के लिए 31 मार्च तक सर्वे चलेगा। मोदी सरकार ने इस योजना के लिए दोबारा सर्वे शुरू किया है। पात्र लोग अब मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना आवेदन कर सकते हैं।
सूची में शामिल किए जाएंगे वंचित
प्रधानमंत्री आवास योजना में वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिला है। प्रतीक्षा सूची में शामिल परिवार भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने 2028-29 तक सभी पात्र लोगों को पक्के मकान देने का लक्ष्य रखा है।
31 मार्च तक आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य पात्र बेघर परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। यह योजना केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2016 को शुरू की थी। अब सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत आवास प्लस सर्वे-2025 शुरू किया गया है। पात्र परिवार 31 मार्च तक स्थायी प्रतीक्षा सूची में अपने नाम जोड़ सकते हैं।
मोबाइल ऐप से आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 मध्य प्रदेश में भी शुरू की गई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आवास प्लस 2.0 मोबाइल ऐप तैयार कराया है। प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
बाइक नियम हटाए गए
पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि जिन परिवारों को पहले बाइक होने के कारण अपात्र कर दिया गया था, अब वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
इन परिवारों को प्राथमिकता
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें 16 से 59 साल का कोई वयस्क सदस्य नहीं है। साथ ही जिन परिवारों में महिला मुखिया है और पुरुष सदस्य नहीं है। जिन परिवारों में कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं है। जिन परिवारों का मुखिया दिव्यांग है और सक्षम व्यक्ति सदस्य नहीं है। भूमिहीन और शारीरिक श्रम पर निर्भर परिवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
इनको नहीं मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में 15 फीसदी मकान अल्पसंख्यक परिवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस योजना में ऐसे परिवारों को लाभ नहीं मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर है। जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है और क्रेडिट सीमा 50 हजार या उससे अधिक है। सरकारी कर्मचारी, उद्यमी, 15 हजार मासिक आय और आयकरदाता परिवारों को भी आवास नहीं मिलेगा। वह परिवार भी अपात्र होंगे जिनके यहां रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन फोन या 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पात्र हितग्राही को घर देने का संकल्प पूरा हो रहा है। योजना का विस्तार आगामी वर्षों में किया जाएगा।
— Panchayat and Rural Development Department, MP (@minprdd) January 20, 2025
लाभार्थी 31 मार्च 2025 तक आवास प्लस 2.0 पोर्टल पर स्वयं पंजीयन कर सकते हैं।
~ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री @prahladspatel@MoRD_GoI pic.twitter.com/zprHVqjT2u
रिंकू सिंह ने अपने पापा को गिफ्ट किया निंजा बाइक , लाखों रुपए है कीमत
हार्दिक संग रिश्तों पर खुलकर बोले सूर्या, बताया कैसा है टीम के प्रति बर्ताव
ऑस्ट्रेलिया ओपन में जोकोविच का जलवा, क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज को हराया
हवा-पानी सब मेरे कब्जे में : IIT वाले बाबा ने खुद को घोषित किया भगवान
हॉकी के बाजीगर का ऑटोग्राफ लेते दिखे जोस बटलर
नेटवर्क की है फिक्र ? नई सर्विस ने लाया कमाल, जानें कैसे
डोनाल्ड ट्रंप की अनूठी शैली ने सेना के स्वागत समारोह में सबका ध्यान खींचा
सैफ अली खान के घर के पास मुंबई पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, इस्लाम के खुल रहे राज
गौतम गंभीर: मुश्किलों से घिरे गंभीर पहुंचे कालीघाट, दर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मांगेंगे जीत का आशीर्वाद
ज़ेरोधा ने बिना प्रचार के हासिल किए 60 खरब रुपये, नितिन कामथ ने किया खुलासा