हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में एक बेरोजगार युवक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला रोक दिया। सीएम जब कांगड़ा से मनाली की ओर जा रहे थे, तब अचानक एक युवा बीच रास्ते में सीएम की गाड़ी की तरफ इशारा करने लगा। युवक को देखकर सीएम ने काफिला रुकवा दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए।
लगभग सात सेकंड तक युवक सीएम के पास अकेला ही खड़ा रहा। सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को वहां आने में कुछ समय लग गया। उसके बाद युवक ने सीएम से अपनी बात कह दी, तो एक जवान ने युवक को धक्का देकर किनारे हटाया।
वहां मौजूद अन्य युवकों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अन्य युवक काफिला रोकने वाले युवक की तारीफ करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। युवक का नाम गुरमीत सिंह है, जो ज्वाली का रहने वाला है। वह बेरोजगार वेटरनरी फार्मासिस्ट है।
गुरमीत सिंह का कहना है कि विभाग में कई पद खाली पड़े हैं। उन्होंने राज्य सरकार से सीएम से इन पदों को भरने की मांग उठाई है। युवक ने कहा कि सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने उसकी बात सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी दर 4.4 फीसदी है। राज्य के विभिन्न विभागों में कई पद खाली पड़े हैं। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने का वादा किया था। पांच सालों में पांच लाख रोजगार देने की बात कही गई है। युवा राज्य सरकार से अपना अधिकार मांग रहे हैं।
*CM सुक्खू के काफिले के सामने अचानक आया बेरोजगार युवा... सुरक्षाकर्मियों के फूले हाथ-पैर, बाद में धक्का देकर हटाया@ABPNews #kangra #HimachalPradesh pic.twitter.com/j75jJ7H1yr
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 20, 2025
रोहित शर्मा को मिला ऑटोग्राफ, सचिन तेंदुलकर को नज़रअंदाज़
महिला थाने के बाहर समझौते की बात बिगड़ी, बीच सड़क मारपीट का VIDEO आया सामने
मोदी ने किया है काम, पर चाहिए इस्लामिक राज
छत्तीसगढ़ वायरल वीडियो: भालू ने पिता-पुत्र को चीरा, लोग वीडियो बनाते रहे
दिल्ली के सीएम के तौर पर IIT बाबा की नूपुर शर्मा को मिली ढेरों तारीफ
ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, सेंकंड अमेरिकी लेडी बनकर उषा वेंस ने रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा की पत्नी से मिलें: हिमानी मोर, पूर्व अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी से गोल्डन बॉय की शादी
दिल्ली चुनाव: पुलिस ने कांग्रेस नेता उदित राज को हिरासत में लिया, जानें क्या है वजह?
वर्ल्ड कप फाइनल, बदला कोच, टीम से ड्रॉप और फिर रणजी में दांव पर साख, गांगुली जैसी रोहित की कहानी!
भरी सभा में अम्माजी ने केजरीवाल को जमकर सुनाया