कोलकाता| सोमवार की दोपहर में अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायालय, सियालदह ने RG कर बलात्कार और हत्या मामले में संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का भी निर्देश दिया। सज़ा का एलान होत ही अदालत परिसर के बाहर मौजूद मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता रहमान ने कहा, “संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। दोषी पर बीएनएस की 3 धाराओं के तहत जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
मुआवजे से किया इनकार, हमें न्याय चाहिए दूसरी तरफ़, इस फ़ैसले के बाद न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए पीड़िता के परिजनों ने मुआवज़ा लेने से इनकार करते हुए कहा, “हमें मुआवज़ा नहीं चाहिए, हमें न्याय चाहिए।” इससे पहले पीड़िता के माता-पिता ने एक इंग्लिश न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आरोपी संजय रॉय के लिए फाँसी की सज़ा की मांग की थी।
“दुर्लभतम में से दुर्लभतम” के पैमाने से नीचे का मामला सज़ा की मात्रा पर फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा है कि यह मामला “दुर्लभतम में से दुर्लभतम” नहीं है। इससे पहले दिन में, केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने रॉय के लिए मौत की सज़ा पर ज़ोर दिया था। वहीं अदालत में रॉय की तरफ़ से मौत की सज़ा का विरोध किया गया।
*#WATCH | Advocate Rehman says, Sanjay Roy has been sentenced to life imprisonment till death. A fine has also been imposed under 3 sections of BNS on the convict. The court directed the state to give compensation of Rs 17 lakhs to the victim s family. pic.twitter.com/kbC6KAAmAe
— ANI (@ANI) January 20, 2025
Maha Kumbh 2025: IITian Baba का नया दावा - मैं ही हूं विष्णु
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर स्मिथ की चोट से टेंशन बढ़ी
कोटा छात्रा के सुसाइड नोट ने चौंकाया: कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दो
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के नए टेस्ट कप्तान का नाम सामने आया, गंभीर के खिलाफ जाकर अगरकर इसे बना रहे कैप्टन
सीसीटीवी कैमरे ने पकड़ी चोरों की करतूत, लाखों के गहने चुराकर मुंह में छिपाकर हुए फरार
एल्विश यादव का बिग बॉस 18 विजेता पर सवाल, क्या कुछ गलत हुआ है?
केजरीवाल चुप: सैफ पर हमलावर के नाम से उड़ी बोलती, BJP ने AAP को घेरा
श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, बताया KKR से अलग होने का कारण
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को रौंदकर इतिहास रचा, 35 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
करण की जीत पर 4 हसीनाओं का दिल टूटा, एक्स कंटेस्टेंट्स में मायूसी