टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर हुई बैठक
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20आई मैच की शुरुआत 22 जनवरी से शुरू होगी। भारतीय टीम की कमान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को सौंपी है, तो वहीं अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहले टी20आई से पहले अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। इस बीच, रातों-रात एक अनुभवी खिलाड़ी को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है, जिसकी मौजूदगी में सभी ने जमकर मेहनत की है।
टीम में शामिल हुए ये दिग्गज
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान, शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत सभी बल्लेबाजों ने घरेलू और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी निराश किया था। इसके बाद 11 जनवरी को बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया और यहां पर फैसला लिया गया कि टीम इंडिया में एक अनुभवी बल्लेबाज कोच की नियुक्ति की जाए। सभी ने एक स्वर में इस बात पर सहमति जताई थी। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को टीम के साथ जोड़ा गया है। वह बतौर बल्लेबाजी कोच टीम के साथ जुड़ चुके हैं और टीम की खामियों पर काम करना शुरू कर दिया है।
कोटक ने खिलाड़ियों के साथ बहाया खूब पसीना
टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए सितांशु कोटक कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टी20आई मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ चुके हैं। कोटक भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अभ्यास सत्र में नजर आए थे। कोटक की अगुवाई में बल्लेबाजों ने जमकर नेट्स में पसीना बहाया, जबकि इसके साथ ही वह पैनी निगाहों से हर खिलाड़ी की तकनीक को देख उसमें सुधार कर रहे थे।
कोटक का रहा है शानदार रिकॉर्ड
सितांशु कोटक को कभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जमकर वाहवाही लुटी है। कोटक ने सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है, जिसमें उन्होंने 130 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.76 की जबरदस्त औसत के साथ कुल 8061 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, लिस्ट ए में कोटक ने 89 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.23 की औसत के साथ कुल 3083 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 शतक और 26 अर्धशतक ठोक चुके हैं। जबकि इस पूर्व खिलाड़ी ने 9 टी20 मैच में 133 रन बनाए हैं।
*Team India s batting coach Sitanshu Kotak has joined the team in Kolkata ahead of the T20I series. 🇮🇳 (RevSportz). pic.twitter.com/fJ7VpLcQGw
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 19, 2025
लिटन दास स्टेडियम में हुए चिढ़ाने का शिकार, दर्शकों ने कहा कूड़ा
हार्दिक के साथ पॉलिटिक्स, रोहित-अगरकर ने रचा षड्यंत्र... , शुभमन के उपकप्तान बनने पर ऐसे आए रिएक्शन
ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल दिग्गज: मुकेश अंबानी से मस्क तक
WhatsApp स्टेटस में भी बजेंगे गाने!
पाकिस्तान का पानी की टंकी जैसा पहला सैटेलाइट: सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा की खास जीत
नीरज चोपड़ा की शादी: टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर बनीं ओलंपिक चैंपियन की दुल्हनिया
जुझारू वापसी को तैयार मोहम्मद शमी, नेट्स में दिखाया तूफानी प्रदर्शन!
मैं बहुत खुश हूं, मेरा लक्ष्य था.. बिग बॉस 18 की जीत के बाद करणवीर ने जाहिर की खुशी, विवियन को लेकर कही ये बात
DSP सिराज फिर दिखेंगे मैदान पर, जल्द रणजी ट्रॉफी में करेंगे वापसी