डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (मेगा रैली) में अपने समर्थकों को संबोधित किया। जहां उन्होंने अपनी जीत को अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े सियासी आंदोलन के बाद अब तक की सबसे शानदार जीत बताया।
निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले वॉशिंगटन में आयोजित मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) रैली में कहा कि हम अपने देश को पहले से कहीं अधिक महान बनाने जा रहे हैं। हम कल दोपहर को अपने देश को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में पतन के 4 लंबे वर्षों का पर्दा गिर चुका है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अपने स्कूलों में देशभक्ति को बहाल करने जा रहे हैं, अपनी सेना और सरकार से कट्टरपंथी वामपंथी और जागरूक विचारधाराओं को बाहर निकालेंगे। हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विजय रैली में कहा कि मेरे राष्ट्रपति बनने से पहले ही आप ऐसे परिणाम देख रहे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। लोग इसे ट्रम्प प्रभाव कह रहे हैं और यह प्रभाव आप सभी के कारण है।
ट्रंप ने आगे कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ने कभी भी युवा वोट नहीं जीते थे, लेकिन उन्होंने 36 अंकों से यह जीत हासिल की और इसलिए उन्हें टिकटॉक पसंद है। उन्होंने कहा कि टिकटॉक को बचाना जरूरी है क्योंकि इससे कई नौकरियां बच सकती हैं, और वे नहीं चाहते कि इसका व्यापार चीन को चला जाए।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में मिडिल ईस्ट को लेकर भी बातें की। उन्होंने कहा कि हमने मध्य पूर्व में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम उठाते हुए एक ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता हासिल किया है। यह समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के कारण संभव हो सका।
#WATCH | Washington DC, USA | President-elect Donald Trump welcomed with a loud cheer as he arrived at the Capitol One Arena to deliver his remarks at the Make America Great Again (MAGA) Victory Rally.
— ANI (@ANI) January 19, 2025
Source: US Network Pool via Reuters pic.twitter.com/5jMl3oLHod
चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने पर रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, देखें Video
हॉलीवुड भी फेल है... , महाकुंभ में छाया स्टंट वाले बाबा का जलवा
खो-खो विश्व कप: भारत की धूम, महिला और पुरुष टीम ने जीता खिताब, PM मोदी ने ऐतिहासिक करार दी जीत
भारत के दिग्गजों का स्टेज पर जलवा, गावस्कर ने किया डांस, सचिन ने गाया गाना
वानखेड़े में रोहित शर्मा का अंदाज़: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रोहित शर्मा का ऐलान: चैंपियंस ट्रॉफी होगी हमारी
471 दिनों के बाद घर वापसी, परिवार से मिलकर हुईं भावुक
लिटन दास स्टेडियम में हुए चिढ़ाने का शिकार, दर्शकों ने कहा कूड़ा
इंटरनेट पर वायरल हुई टेस्ला मालिक एलन मस्क की 9 साल पुरानी फोटो
जुझारू वापसी को तैयार मोहम्मद शमी, नेट्स में दिखाया तूफानी प्रदर्शन!