पहली मुलाकात में ही मंत्रमुग्ध हुए साथी
प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में शामिल होने वालों में देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ-साथ कुछ खास मेहमान भी हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और भतीजे कुछ युवाओं के साथ भजन कीर्तन करते नजर आ रहे हैं।
पीएम के भतीजे सचिन ने गाए भजन
वायरल वीडियो में पीएम मोदी के भतीजे सचिन पंकज भाई मोदी अपने दोस्तों के साथ भजन गाते दिखाई दे रहे हैं। सचिन पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और वे अपने दोस्तों के साथ जमीन पर बैठकर भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।
परिवार भी हुआ शामिल
जमीन पर भजन गा रहे लोगों में सचिन के पिता और पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी भी हैं। पंकज मोदी, नरेंद्र मोदी के सगे भाई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां सचिन भजन गा रहे हैं, वहां बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं और सचिन के साथ भजन गा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा में
सचिन पंकज भाई मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, जिसके घर का एक सदस्य प्रधानमंत्री हो, उसके घर के लोग इतने सरल कैसे हो सकते हैं? एक अन्य ने लिखा, ऐसा लगता है कि इस परिवार के सारे सदस्य जमीन से जुड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 भाई हैं और उनकी एक बहन भी हैं। पीएम मोदी अपने पिता दामोदरदास मोदी और मां हीराबेन की तीसरी संतान हैं। वहीं पीएम मोदी के अन्य भाइयों के नाम सोमभाई, अमृत भाई, प्रहलाद भाई और पंकज भाई है, जबकि वासंतीबेन पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं।
प्रयागराज कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भतीजा सचिन पंकजभाई मोदी (कंप्यूटर इंजीनियर) अपने दो मित्र जो चार्टर्ड एकाउंटेंट है उनको साथ ले कर प्रयागराज महा कुंभ मेले में भजन ललकार रहा है। युवाओं में सनातन धर्म के प्रति जोश जगा रहा है।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/JvzR3EHAYd
— ममता चतुर्वेदी/Mamta Chaturvedi (@chaturvedimamta) January 19, 2025
एरिक गार्सेटी: प्रधानमंत्री मोदी-राष्ट्रपति बिडेन की कोशिशों से भारत-अमेरिका साझेदारी नई ऊंचाइयों पर
बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा की खास जीत
एयरपोर्ट पर यात्रियों के इंतजार को सुहाना बना रही CISF
चलती बस में कपल का आपत्तिजनक कृत्य
महाकुंभ मेले में बाबाओं का जलवा! उलटे-पुलटे सवाल पूछने वालों को सिखाया सबक
नीरज चोपड़ा विवाह बंधन में बंधे
आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लिया बड़ा फैसला
मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ खड़े हुए राहुल गांधी, व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट की शुरुआत
बिहार में हृदयविदारक हादसा: झारखंड जाती नाव गंगा में पलटी, 3 की मौत
नीरज चोपड़ा की शादी: लव या अरेंज?