प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने कहा, आज 2025 की पहली मन की बात हो रही है। आपने देखा होगा कि हर बार मन की बात महीने के आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक हफ्ते पहले मिल रहे हैं क्योंकि अगले रविवार को गणतंत्र दिवस है। मैं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस विशेष है क्योंकि यह भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है और संविधान लागू होने को 75 साल हो गए हैं। उन्होंने संविधान सभा के महान नेताओं को नमन किया।
पीएम मोदी ने बाबासाहब आंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संविधान सभा में दिए गए ऐतिहासिक भाषणों के अंश भी सुनाए।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सदियों पुरानी परंपरा है जहां कोई भेदभाव या जातिवाद नहीं है। उन्होंने कहा, महाकुंभ में गरीब-अमीर सब एक हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी पुष्करम और गंगा सागर मेला जैसे कार्यक्रम सामाजिक मेल-मिलाप और एकता को बढ़ावा देते हैं।
अयोध्या में पिछले साल हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक चेतना की पुनः प्रतिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, पौष शुक्ल द्वादशी का ये दिन एक तरह से प्रतिष्ठा द्वादशी का दिन बन गया है।
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में हालिया भारतीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के स्टार्टअप पिक्सल ने भारत का पहला निजी उपग्रह तारामंडल फायरफ्लाई सफलतापूर्वक लॉन्च किया है, जो दुनिया का सबसे हाई-रिजॉल्यूशन हाइपर स्पेक्ट्रल उपग्रह तारामंडल है। उन्होंने वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में उपग्रहों को डॉक करने की सफलता का भी उल्लेख किया, जिससे भारत ऐसी तकनीक हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है। उन्होंने कहा कि आईआईटी मद्रास अंतरिक्ष में उत्पादन के लिए नई तकनीकों पर काम कर रहा है।
पीएम मोदी ने हाथियों और फसलों को नुकसान की समस्या के समाधान के लिए असम के नौगांव में हाथी बंधु पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दो महीने में छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला और मध्य प्रदेश में रातापानी दो नए टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं।
पीएम मोदी ने स्टार्टअप इंडिया के नौ साल पूरे होने पर कहा कि देश के आधे से ज्यादा स्टार्टअप टियर 2 और टियर 3 शहरों से आते हैं। उन्होंने अंबाला, हिसार, कांगड़ा और अन्य छोटे शहरों में स्टार्टअप केंद्र बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
पीएम मोदी ने विभिन्न प्रेरक व्यक्तिगत कहानियों को साझा किया, जिसमें अरुणाचल प्रदेश में दीपक नाबाम द्वारा मानसिक रूप से बीमार और वंचित लोगों की देखभाल, लक्षद्वीप में के. हिंडुम्बी द्वारा लोगों की सेवा और केजी मोहम्मद द्वारा मिनीकॉय द्वीप के समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए किए गए प्रयास शामिल थे।
*जब संविधान सभा ने अपना काम शुरू किया तो बाबा साहब आंबेडकर ने परस्पर सहयोग को लेकर एक बहुत महत्वपूर्ण बात कही थी। मैं उसका एक अंश आपको सुनाता हूँ: प्रधानमंत्री @narendramodi#PMonAIR #MannkiBaat #MKBonAkashvani #PMonAkashvani #75YearsOfConstitution #HamaraSamvidhanHamaraSwabhiman pic.twitter.com/CyEfZpgb8g
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 19, 2025
सैफ पर हमला: आरोपी बांग्लादेशी, नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद
घायल सैफ की हॉस्पिटल से फोटो शेयर
केजरीवाल के भाषण छा गया बच्चे का डांस
मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब हैट्रिक शतकों के बाद भी नजरअंदाज हुआ युवा बल्लेबाज
अमेरिका का झंडा आधा झुका रहेगा ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान
इटली से आए प्रतिनिधिमंडल ने रामायण और शिव तांडव गाकर सीएम योगी को किया भावुक
बिहार में हृदयविदारक हादसा: झारखंड जाती नाव गंगा में पलटी, 3 की मौत
हत्या का प्रयास किया गया, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित : बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, पीएम से की ये डिमांड
खो खो विश्व कप 2025: टीम इंडिया ने नेपाल को फाइनल में हराकर जीता खिताब
हैदराबाद वाले ने ठगा विदेशी व्लॉगर, एक केला 100 रुपये में बेचने की कोशिश