2024 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनु भाकर को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार प्रदान किया। लेकिन इस दौरान मनु भाकर को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा।
‘ऊप्स मूवमेंट’ से हुईं मशहूर
मनु भाकर को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह हंस पड़ीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह घटना तब हुई जब मनु भाकर खेलरत्न पुरस्कार प्राप्त कर रही थीं। पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर राष्ट्रपति के पास जाने से पहले अपने स्थान पर खड़ी हो गईं। उनके प्रदर्शन का उद्घोषण होते वक्त, भाकर कुछ कदम आगे बढ़ीं। लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि उद्घोषक ने अभी पूरी घोषणा नहीं की है। जब उन्हें यह एहसास हुआ तो वह रुक गईं और उनके चेहरे पर एक व्यंग्यात्मक मुस्कान आ गई। कुछ सेकंड बाद वह पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति के पास पहुंचीं।
पेरिस ओलंपिक में रचा था इतिहास
मनु भाकर के अलावा, हरमनप्रीत सिंह, डी गुकेश और पैरा-अथलीट प्रवीण कुमार को भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि 22 वर्षीय मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली वह स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनीं।
चौथा स्थान रह गया अफसोस
ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर, मनु भाकर अगर महिला 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर नहीं होतीं, तो वह तीसरा पदक जीत सकती थीं। पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु का खेलरत्न पुरस्कार की नामांकन सूची में नाम नहीं था, जिससे उनके पिता बहुत नाराज थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी को शूटर बनाने की बजाय क्रिकेटर बनाना चाहिए था। इसके बाद, मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि उनका पहला लक्ष्य पुरस्कार जीतना नहीं बल्कि पदक जीतना है। इस विवाद के बाद उनका खेलरत्न के लिए चयन हुआ।
President #DroupadiMurmu presents the prestigious Major Dhyan Chand Khel Ratna Award to shooter @realmanubhaker at the National Sports Awards 2024. #Shooting #NationalSportsAwards @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/OruucHTX3p
— DD News (@DDNewslive) January 17, 2025
बेशर्मी की हदें पार! नशे में धुत दरोगा ने सड़क पर कार पर की पेशाब
सैफ अली खान पर हमले वाली रात से पहले ही उनके घर आ चुका था शहजाद, हिंदू पहचान से गुमराह कर रहा था पुलिस
इटली से आए प्रतिनिधिमंडल ने रामायण और शिव तांडव गाकर सीएम योगी को किया भावुक
पाक ने छोड़ा पहला देसी सैटेलाइट, मज़ाक बनते ही PM शाहबाज ने शेयर की तस्वीर
महाकुंभ में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही
उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर बन रहीं थीं रोटियां
हमारी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो आश्चर्य नहीं , BJP नेता मनोज तिवारी का दावा
ईरान ने दिखाई ताकत, जमीन के 500 मीटर नीचे बसाया नेवी बेस
33 करोड़ किमी दूर से आई आफत, पृथ्वी से टकराकर हुआ धमाका! वैज्ञानिक भी हैरान
शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने पर अड़े थे गौतम गंभीर, लेकिन रोहित-अगकर ने नहीं मानी बात