आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा का ये बयान क्यों हो रहा वायरल?
News Image

सेमिनार में राकेश सिन्हा ने खोला टीवी डिबेट का राज

शनिवार को भारतीय सोशल मीडिया पर आरएसएस से जुड़े विचारक राकेश सिन्हा का एक बयान चर्चा में है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि एक न्यूज़ एंकर ने उनसे कहा था कि वो टीवी डिबेट में मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी के बारे में अभद्र भाषा बोलें.

कंस्टीट्यूशन क्लब में रखा दावा

16 जनवरी को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आज के भारत में मुसलमानों का भविष्य नाम से एक सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसी सेमिनार में प्रोफ़ेसर राकेश सिन्हा ने ये बातें कहीं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद और नई दुनिया के संपादक शाहिद सिद्दिकी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता और सांसद मनोज झा भी शामिल थे.

क्या बोले सिन्हा?

अपने संबोधन में प्रोफ़ेसर राकेश सिन्हा ने एक वाकया सुनाया. उन्होंने कहा कि ये उस दौर का है जब वो राज्य सभा में नहीं थे. उन्होंने कहा कि एक टीवी चैनल से उन्हें फ़ोन आया था और एंकर ने कहा था कि आज मैं डिबेट आपसे शुरू करूंगा. वो खुश हुए क्योंकि डिबेट में थोड़ा महत्व मिलता है.

राकेश सिन्हा ने आगे कहा कि एंकर ने उनसे कहा, आपको थोड़ा उग्र होना है, आप शांत रहते हैं अच्छा नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एंकर से पूछा तो उन्होंने कहा, सर आपसे कुछ बात बतानी थी. डिबेट में मेरे मित्र... आते थे, वो आ रहे हैं. मेरी उनसे बात हो गई है. उनको क्या बोलना है मैंने बता दिया है. थोड़ा सा आपको उग्र होना है, आप शांत रहते हैं अच्छा नहीं लगता है.

सिन्हा ने दावा किया कि उन्होंने एंकर से पूछा कि और क्या कहना है, तो एंकर ने कहा सर आप जो बोलना है बोल दीजिए. आप दोनों झगड़ा करेंगे, मैं बीच-बचाव करूंगा, फिर डिबेट हिट जाएगी. आप भी ट्रेंड करिए ट्विटर पर और मैं भी करूंगा.

सोशल मीडिया पर चर्चा

राकेश सिन्हा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग उनके दावे का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं. प्रियंका चतुर्वेदी नाम की एक यूजर ने लिखा, खुशी की बात है कि राकेश सिन्हा जी ने इस विषय पर बात की. वो जो कह रहे हैं वो मीडिया का असली चेहरा है. वहीं, ज़मान नाम के एक यूजर ने लिखा, वो कहते हैं कि टीवी चैनल ने उनसे आपत्तिजनक बयान देने को कहा था लेकिन उन्होंने बीजेपी से राज्य सभा का टिकट पाने के लिए सालों तक नफरत फैलाई है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भारतीय सेना का नया शक्तिशाली हथियार: पक्षी से छोटा ब्लैक हॉर्नेट नैनो ड्रोन

Story 1

चिड़िया से छोटा ड्रोन, आतंकियों के लिए काल!

Story 1

महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगाई आस्था की डुबकी

Story 1

बिना हेलमेट सुपरबाइक पर बिना हेलमेट श्रीकांत शिंदे सवार हुए, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

मेरे को अभी एक-डेढ़ घंटा सेक्रेटरी के साथ बैठना होगा , रोहित शर्मा का 20 सेकेंड का वीडियो वायरल

Story 1

महाकुंभ में आए आईआईटियन बाबा पर जासूसी के आरोप, जानें पूरी पड़ताल

Story 1

सैफ अली खान के बीमा दावे पर बीमा कंपनी ने दी बड़ी राहत

Story 1

यूपी-बिहार में मौसम में बदलाव: बारिश और ठंड से राहत चाहिए तो जानें पूरी डिटेल

Story 1

पाकिस्तान का स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च, पानी की टंकी बताकर उड़े मजाक

Story 1

बिहार: पहले संविधान बदलने की बातें करते थे मोदी जी, लेकिन जनता ने जताया सच