दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। खबरों के मुताबिक, नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल का नामांकन होल्ड कर लिया गया है।
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि एडवोकेट सकीत गुप्ता ने केजरीवाल के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है। आरोप है कि केजरीवाल ने अपने नामांकन में आय, एफआईआर समेत जरूरी जानकारियां छिपाई हैं।
बीजेपी नेता के प्रतिनिधि ने कहा कि केजरीवाल ने 2019-20 में अपनी आय 1,57,823 रुपये बताई थी, जो मासिक 13,252 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि यह गलत और झूठ है क्योंकि मुख्यमंत्रियों को हर रोज 20 हजार रुपये का वेतन और 1 हजार रुपये का दैनिक भत्ता मिलता है। उन्होंने इसे न्यूनतम वेतन अधिनियम का उल्लंघन बताया।
इसके अलावा, वर्मा के प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने वोटर लिस्ट में वार्ड नंबर 52 और वोट नंबर 709 दिखाया है, लेकिन जांच में पता चला कि उस वार्ड नंबर में वोट नंबर 1 से 708 तक ही वोट हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का वोट 1307 वार्ड नंबर 105 चांदनी चौक में रजिस्टर्ड है। प्रतिनिधि ने कहा कि इसका मतलब है कि केजरीवाल चांदनी चौक के हैं, लेकिन उन्होंने नामांकन फॉर्म में नई दिल्ली भरा है, जो गलत है।
केजरीवाल पर आरोप यह भी है कि उनके खिलाफ नॉर्थ एवेंन्यू पुलिस स्टेशन में तीन केस दर्ज हैं। आरोप है कि उन्होंने नामांकन हलफनामे में यह जानकारी छिपाई है। फिलहाल, रिटर्निंग ऑफिसर ने केजरीवाल का नामांकन रोक दिया है।
#WATCH | दिल्ली: एडवोकेट शकीत गुप्ता ने कहा, मैं प्रवेश शर्मा का प्रतिनिधि हूं। हमने रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के सामने आपत्ति जारी की है जिसके अनुसार अरविंद केजरीवाल ने 2019-2020 में अपनी आय 1,57,823 रुपये दिखाई है, जो मासिक 13,152 लाख रुपये है। यह पूरी तरह से गलत और सरासर झूठ है।… pic.twitter.com/BkfPea73b3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
SVAMITVA योजना: पीएम मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड ; 65 लाख लोग हुए लाभान्वित
पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थीं... बेगूसराय में नीतीश कुमार का विवादित बयान
8वें वेतन आयोग के बाद इतनी बढ़ेगी आपकी सैलरी? यहां है पे मैट्रिक्स और डिटेल
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में कौन और क्यों?
कांग्रेस ने नए मुख्यालय में दिखाया बड़ा दिल, पार्टी छोड़ चुके बागी नेताओं को भी दी जगह
महाकुंभ में आए आईआईटियन बाबा पर जासूसी के आरोप, जानें पूरी पड़ताल
सैफ अली खान पर हमला: चाहे देवेंद्र फडणवीस हों या मैं... बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार
महाकुंभ छोड़कर अचानक हुए गायब आईआईटी बाबा
महिला का पर्स लूटते बदमाश को पकड़कर पीटा, आगरा से आया वीडियो
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, सिराज हुए बाहर