टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का चयन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मजाकिया अंदाज़, अजीत अगरकर से की खास बातचीत
बीसीसीआई के नए नियम पर जताई नाराज़गी
बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का एलान किया। चयन की घोषणा के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज़ में बीसीसीआई द्वारा हाल ही में लागू किए गए नए नियम को लेकर निराशा जताई।
अजीत अगरकर से की बातचीत
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत से पहले रोहित ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान रोहित ने नए नियम का विषय उठाया। उन्होंने कहा, अब मुझे सचिव के साथ एक घंटे तक बैठना है, परिवार और पत्नियों के बारे में चर्चा करने के लिए। सब मुझे यही बोल रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद व्यक्त किया असंतोष
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी रोहित ने अजीत से कहा, बहुत बोरिंग था यार।
नए नियम का विरोध
बीसीसीआई ने हाल ही में लागू किए गए नए नियम के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी अब विदेश दौरे पर परिवार के सदस्यों को अधिक समय तक अपने साथ नहीं रख सकते हैं। नियम के तहत, यदि दौरा 45 दिन का है, तो परिवार के सदस्य केवल 14 दिनों तक साथ रह सकते हैं। छोटे दौरे के लिए, परिवार के सदस्यों को केवल सात दिनों तक साथ रहने की अनुमति है।
इसके अतिरिक्त, बीसीसीआई ने शेफ, हेयर स्टाइलिस्ट, पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड और कुक को दौरे पर ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। बीसीसीआई ने इस कदम का कारण टीम के खराब प्रदर्शन को बताया है और खिलाड़ियों के स्टार कल्चर को खत्म करने का प्रयास कर रही है।
pic.twitter.com/u9CyWaTJYy https://t.co/bXgY6iPKgd
— Pushkar (@Musafirr_Hu_yar) January 18, 2025
धड़कते दिल को लेकर दौड़ी हैदराबाद मेट्रो
बिग बॉस 18 के फिनाले से एक दिन पहले कौन बना फैंस का फेवरेट?
विराट का डीएसपी बाहर, रोहित की कमान में 1.5 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी
क्या नीतीश सरकार गिर जाएगी, तेजस्वी नहीं तेज प्रताप होंगे सीएम?
अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं... आरजेडी बैठक से पहले तेजप्रताप यादव ने शेयर किया रील वीडियो
हिंदू परिवारों पर हमला, मुसलमानों ने दी गला काटने की धमकी
मेरे को अभी एक-डेढ़ घंटा सेक्रेटरी के साथ बैठना होगा , रोहित शर्मा का 20 सेकेंड का वीडियो वायरल
पाकिस्तान का स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च, पानी की टंकी बताकर उड़े मजाक
सरकार गिराने वाले अगले CM सामने , तेजप्रताप का रील वायरल
ये फैमिली का जो है, उसपर बात करनी होगी... रोहित की ये बातें सबने सुन लीं, वीडियो वायरल