अमेरिकी दूतावास का उद्घाटन
भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे हो रहे हैं। इसी क्रम में, बंगलूरू में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खोला गया है। आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दूतावास का उद्घाटन किया।
लॉस एंजिलिस में वाणिज्य दूतावास खोलेंगे
इस मौके पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, बंगलूरू बहुत महत्वपूर्ण शहर है और यह जरूरी था कि यहां अमेरिकी राजनयिकों का स्थायी दूतावास हो। उन्होंने आगे कहा, मैं जब-जब इस शहर में आया तो लोगों ने मुझसे पूछा कि कब दूतावास खुलेगा और मेरा जवाब होता था कि मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। यह काफी समय से लंबित था। बंगलूरू को लेकर मेरी एक शर्त थी कि आप यहां अपना वाणिज्य दूतावास खोलो और मैं गार्सेटी के गृह नगर लॉस एंजिलिस में स्थापित करूंगा। तो मैं आपको बता दूं कि हम अपना दूतावास लॉस एंजिलिस में खोलने वाले हैं।
सहयोग के नए आयाम
जयशंकर ने कहा, आज जब हम एआई, इलेक्ट्रिक वाहनों, अंतरिक्ष और ड्रोन जैसे क्षेत्रों के बारे में सोचते हैं, तो हमारे रिश्ते अब पहले से कहीं अधिक तकनीकी आधार पर होंगे। अंतरिक्ष क्षेत्र अब विकसित हो रहा है, इसलिए इसमें और अधिक सहयोग होगा। रक्षा भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। दो दशकों पहले हमारे पास अमेरिकी हथियार नहीं थे, लेकिन आज हम C17 और C130 जैसे विमान उड़ा रहे हैं।
शिक्षा और शोध में खुली संभावनाएं
उन्होंने कहा, शिक्षा और शोध में भी अब और सहयोग की संभावनाएं खुल गई हैं, खासकर नई शिक्षा नीति के साथ। मुझे उम्मीद है कि हम संयुक्त रूप से कैंपस बनाएंगे, छात्रों का आदान-प्रदान होगा और अमेरिकी शिक्षा क्षेत्र का प्रभाव भी बढ़ेगा। दूतावास का उद्घाटन इस बात का और संकेत है कि हम अपने इतिहास की झिझक पर काबू पा रहे हैं।
बंगलूरू में 12वां विदेशी वाणिज्य दूतावास
जयशंकर ने कहा, बंगलूरू में यह 12वां विदेशी वाणिज्य दूतावास है। हम देश के तौर पर नए दूतावासों को खुलवाने का समर्थन कर रहे हैं, ताकि हमारी दुनिया से और गहरी जुड़ाव हो सके।
भारत-अमेरिका के लिए ऐतिहासिक दिन
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, आज का दिन भारत-अमेरिका संबंधों के लिए ऐतिहासिक है। यह एक नई शुरुआत है। हम अब और भी मजबूत हैं और एक साथ हैं।
कर्नाटक के लिए अच्छी शुरुआत
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, यह कर्नाटक के लिए एक अच्छी शुरुआत है, हम बहुत लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | EAM Dr S Jaishankar, US Ambassador to India Eric Garcetti and Karnataka Deputy CM DK Shivakumar inaugurate the US Consulate in Bengaluru. pic.twitter.com/oDE8OH5biN
— ANI (@ANI) January 17, 2025
अमेरिकी एफबीआई को 10 साल से तलाश है गुजराती व्यक्ति, पत्नी का किया था कत्ल
प्रेमी जोड़े को बिना हेलमेट पकड़ने पर IPS का प्यार भरा टोका
कीरोन पोलार्ड ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने में छूट जाएंगे अच्छे-अच्छों के पसीने
राष्ट्रपति का सम्मान: चार खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट की हुई पोल: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को घर में ही किया चित
वायरल वीडियो: तेंदुआ का शिकार सेही ने दिया मुसीबतों का तोहफा
खो खो 2025: बांग्लादेश को 109-16 से रौंद सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
रिंकू सिंह की सगाई समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज से हुई
कलेक्टर ने दी दबिश: कई लापता मिले, तनख्वाह कटी, नोटिस भी जारी हुआ
ईशान किशन का नया पेशा: क्रिकेट से बाहर, लेकिन क्रिकेट से जुड़ा