अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने पर सीनियर वकील जयअनंत देहाद्राई ने प्रतिक्रिया दी है। एनडीटीवी के शो मुकाबला में उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को एक सोची-समझी साजिश बताया और कहा, हिंडनबर्ग की दुकान बंद करने की टाइमिंग में कई राज़ छिपे हुए हैं।
हिंडनबर्ग की साजिश
देहाद्राई कहते हैं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट एक सुनियोजित साजिश थी जिसमें ग्लोबल एंगल के साथ-साथ नेशनल एंगल भी था। उन्होंने कहा, हिंडनबर्ग रिसर्च अमेरिका में एलएलसी (लिमिटेड लाइबिलिटी कंपनी) के तौर पर रजिस्टर्ड थी।
ट्रंप का ट्रम्प कार्ड
देहाद्राई का मानना है कि हिंडनबर्ग की साजिश ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के साथ ही बिखर गई। उन्होंने कहा, ट्रंप की जीत पक्की होने के साथ ही हिंडनबर्ग को पता चल गया कि उनके लिए अब काम करना मुश्किल होगा। उन्होंने अमेरिकी सांसद लैंस गुडिन द्वारा हिंडनबर्ग की जांच की मांग करने को भी इसका सबूत बताया।
टाइमिंग का खेल
देहाद्राई ने कहा, हिंडनबर्ग की दुकान बंद करने की टाइमिंग संयोग नहीं है। यह ट्रंप की जीत और डोनाल्ड ट्रंप की टीम के संदेश के बाद हुआ कि वे डीप स्टेट का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच करने के लिए बंद करेंगे।
हिंडनबर्ग ने छोड़ा रास्ता खुला
देहाद्राई ने कहा, हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद करते हुए कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे फिर से खोल सकते हैं। इससे पता चलता है कि यह एक जल्दबाजी में लिया गया फैसला था, क्योंकि यह पूरा मामला डीप स्टेट के जरिए चल रहा था।
पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की समाप्ति
देहाद्राई ने हिंडनबर्ग की दुकान बंद होने को पीएम मोदी के खिलाफ माहौल बनाने की साजिश की समाप्ति करार दिया। उन्होंने कहा, हिंडनबर्ग के बंद होने से साफ हो गया है कि यह कैसे डीप स्टेट के जरिए चलाया जा रहा था।
हिंडनबर्ग की दुकान बंद, वकील, जय अनंत देहाद्राई ने कहा- मेरे लिए ये बहुत स्पष्ट है कि ये एक षड़यंत्र था #HindenburgResearch | #NDTVMuqabla | @maryashakil pic.twitter.com/tNrrIr6YzS
— NDTV India (@ndtvindia) January 16, 2025
सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल चाकू की तस्वीर सामने आई
ओटीटी पर बोल्ड सीन से तहलका, हीरोइन बोली- इससे अनजान थी
इंग्लैंड को हराने की रणनीति बनाने के लिए मैदान में उतरे गौतम गंभीर
रिंकू सिंह की सगाई समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज से हुई
ट्रैफिक रूल की तोड़ निकाली!
बिहार में फिर से 80,000 शिक्षकों की होगी बहाली!
टीम इंडिया के लिए BCCI के 10 नए नियम: घरेलू क्रिकेट अनिवार्य, निजी विज्ञापनों पर रोक
स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट का विस्फोट: मस्क ने कहा, मनोरंजन की गारंटी
सैफ अली खान पर हमले से लेकर जांच के लिए टीमें गठित होने तक
एशले गार्डनर का तूफानी शतक: ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया