पॉडकास्ट की दुनिया में नया आयाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखा है। जी हां, उनके पहले पॉडकास्ट का ट्रेलर सामने आया है, जिसके एंकर हैं निखिल कामथ। कामथ ने अपने पॉडकास्ट WTF is with Nikhil Kamath के अगले एपिसोड का एक टीजर शेयर किया था, जिसमें वे हिंदी में एक मेहमान से बात करते हुए दिखाई दे रहे थे। ट्रेलर देखकर यूजर्स का अंदाजा सही निकला कि यह मेहमान कोई और नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी हैं। अब कामथ ने पूरे एपिसोड का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ खुलकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
निखिल कामथ: सफलता की अनोखी गाथा निखिल कामथ एक प्रतिष्ठित अरबपति बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वह रिटेल स्टॉकब्रोकर जीरोधा और एसेट मैनेजमेंट कंपनी ट्रू बीकन के सह-संस्थापक हैं। कामथ लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। फोर्ब्स वर्ल्ड बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 में कामथ 3.1 बिलियन डॉलर प्रॉपर्टी के साथ शामिल हैं। वह अपने भाई नितिन के साथ फोर्ब्स की 2024 के लिए भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची का भी हिस्सा हैं।
शुरुआती जीवन और करियर कामथ के पिता रघुराम कामथ कैनरा बैंक में कार्यकारी अधिकारी थे, जबकि उनकी मां रेवती कामथ वीणा वादक थीं। कामथ ने 10वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया और उनके पास कोई डिग्री नहीं है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कॉल सेंटर में नौकरी से की थी। 2006 में, कामथ सब-ब्रोकर बने। अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर उन्होंने कामथ एंड एसोसिएट्स नाम से ब्रोकरेज फर्म शुरू की। 2010 में, उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर जीरोधा की स्थापना की। कामथ ने 2020 में ट्रू बीकन की स्थापना की।
पॉडकास्ट की दुनिया में कदम मार्च 2023 में कामथ ने WTF is पॉडकास्ट की मेजबानी शुरू की। कामथ ने तन्मय भट्ट, किरण मजूमदार-शॉ, सुनील शेट्टी, रितेश अग्रवाल, रोनी स्क्रूवाला सहित कई हस्तियों और उद्यमियों को पूरे साल होस्ट किया है। अब वे साल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होस्ट कर रहे हैं।
पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत पॉडकास्ट की शुरुआत में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी खराब हिंदी के लिए माफी मांगी। प्रधानमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि हम दोनों की ऐसी ही चलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से राजनीति में आने के इच्छुक युवाओं को सलाह देने के लिए कहा और इस बात पर जोर दिया कि हमेशा अच्छे लोगों को ही राजनेता बनना चाहिए। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें युवाओं को राजनीति में महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि एक मिशन के साथ आना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने एक पुराने भाषण के बारे में भी बात की और कहा कि मैंने कुछ असंवेदनशील तरीके से कहा था। गलतियां होती हैं। मैं इंसान हूं, भगवान नहीं।
दुनियाभर में चल रहे युद्धों के साथ-साथ PM मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल के बीच के अंतर पर भी चर्चा की गई। कामथ ने पूछा कि दक्षिण भारतीय मध्यम वर्गीय घर में पले-बढ़े होने के कारण हमें हमेशा यही बताया जाता था कि राजनीति एक गंदा खेल है। यह धारणा इतनी गहराई तक समा गई है कि इसे बदलना असंभव है। ऐसे लोगों के लिए पीएम मोदी क्या संदेश देना चाहेंगे? प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आप अपनी कही बात पर यकीन करते तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
फन फैलाकर हमला करने को तैयार दिखा किंग कोबरा, नेवले ने पलक झपकते ही पलट दी पूरी बाजी
प्रधानमंत्री मोदी ने किया पहला पॉडकास्ट; निखिल कामथ से कहा, राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं
अडानी और इस्कॉन का महाकुंभ में भव्य सहयोग, श्रद्धालुओं को मिलेगा निःशुल्क भोजन
वनडे विश्वकप के लिए कल से होगी टीम इंडिया की परीक्षा, पहली सीरीज हल्की टीम से
ब्राजील में विमान हादसा: सड़क पर आ गिरा आसमानी पंछी, 1 की मौत, 7 घायल
10 रन, 5 विकेट, 18 गेंद, 3 ओवर : कौन हैं डेलानो पोटगीटर ?
पेड़ के ऊपर शेर-तेंदुए के बीच जबरदस्त जंग का वायरल वीडियो, देखें हैरतअंगेज फाइट
ब्राजील में विमान हादसा: पायलट की आग में जलकर हुई मौत
क्या विवियन की चाल या गिल्ट बना टिकट टू फिनाले ठुकराने का कारण?
INDIA Block End: कांग्रेस ने माना, इंडिया ब्लॉक केवल लोकसभा चुनाव के लिए था, अब खत्म!