ज़ेरोधा के निखिल कामथ का बड़ा धमाका ज़ेरोधा के निखिल कामथ ने बड़ा धमाका किया है। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू लेने वाले शख्स बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय उद्यमी, निवेशक और स्टॉक ब्रोकर निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ के अगले अतिथि होंगे। यह जानकारी निखिल कामथ के ट्रेलर से मिली है।
पीएम मोदी का राज़ खुला इससे पहले, ज़ीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने एक रहस्यमय अतिथि के साथ हिंदी में बातचीत करते हुए एक क्लिप शेयर की थी, जिससे दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई थी। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि अतिथि कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी ही हैं।
ट्रेलर में दिखी दिलचस्प बातचीत अब निखिल कामथ ने इस एपिसोड का दो मिनट का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया है। इस ट्रेलर में पीएम मोदी और निखिल कामथ के बीच एक दिलचस्प बातचीत दिखाई गई है। वीडियो में कामथ कहते हैं, मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है। इस पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।
राजनीति और उद्यमिता पर बातचीत इस ट्रेलर में, कामथ पॉडकास्ट के उद्देश्य के बारे में बताते हैं, जिसमें राजनीति और उद्यमिता के बीच के संबंधों को समझने की कोशिश की गई है। उन्होंने पीएम मोदी से दुनिया की मौजूदा स्थिति, विशेष रूप से युद्धों के बारे में सवाल पूछा।
युवाओं के लिए प्रेरणा बातचीत के दौरान कामथ ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब वह बड़े हो रहे थे, तो राजनीति को नकारात्मक ढंग से देखा जाता था, इसके बाद पीएम मोदी से पूछते हैं- आप इसे कैसे देखते हैं? पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, अगर आपको अपनी कही गई बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।
दर्शकों में उत्साह यह पीएम मोदी का पहली पॉडकास्ट होगा। हालांकि वे पहले मन की बात कार्यक्रम करते रहे हैं और कई टेलीविजन साक्षात्कारों में भाग ले चुके हैं। फिलहाल, इस एपिसोड की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसका ट्रेलर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है।
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
इंडोनेशिया के मगरमच्छों की शातिर शिकार रणनीति : डूबने का नाटक करके इंसानों को लुभा रहे हैं
शीर्षक: मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी: युजवेंद्र चहल के बाद क्या इस जोड़ी की पटरी से उतरी शादी?
इंडोनेशिया के खारे पानी के मगरमच्छ इंसानों को पानी में लाने के लिए कर रहे हैं डूबने का नाटक?
रंगरेलियों में मशगूल थे OYO होटल में कपल्स, छापेमारी से हड़कंप, अंदर का वीडियो देखें
BPL में अजीब घटना: गेंदबाज से टक्कर के बाद नॉन-स्ट्राइकर की गलती पर स्ट्राइकर आउट
फिनाले से पहले ही Vivian Dsena ने जीत ली ट्रॉफी, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्यों कहा?
इजरायल का नया नक्शा: फिलिस्तीनी और अरब भूमि को ग्रेटर इजरायल में शामिल करना
पेड़ के ऊपर शेर-तेंदुए के बीच जबरदस्त जंग का वायरल वीडियो, देखें हैरतअंगेज फाइट
BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच का आदेश
पाकिस्तान में आतंकियों का खौफनाक खेल, 16 परमाणु इंजीनियरों का किया अपहरण, बम बनाने का सामान लूटा