दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा हो चुकी है। राजधानी में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने 48 और बीजेपी ने 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है।
पूर्वी दिल्ली की विश्वास नगर विधानसभा सीट पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है। साल 2013, 2015 और 2020 लगातार तीन विधानसभा चुनावों से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा यहां से जीतते आए हैं। इस बार भी बीजेपी ने ओम प्रकाश शर्मा पर भरोसा जताया है, जबकि आप ने दीपक सिंगला को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने अभी यहां अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।
विश्वास नगर विधानसभा सीट 1993 में अस्तित्व में आई थी। यह पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2008 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस जीत नहीं पाई है। साल 1998 से 2008 तक यहां कांग्रेस के नसीब सिंह ने लगातार चुनाव जीते थे।
2020 में आप ने दीपक सिंगला को अपना उम्मीदवार बनाया था, जो दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें 16457 वोट मिले थे। बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा कुल 65830 वोट पाकर जीते थे। 2015 में भी बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीते थे, जबकि आप के डॉ. अतुल गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे थे।
दिल्ली में चुनाव का नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा। नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन जांच होगी और 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। चुनाव आयोग के अनुसार 85 साल से ऊपर और दिव्यांगजनों को घर बैठकर वोट डालने की सुविधा मिलेगी। दिल्ली में 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं।
Mark Your Calendars! 🗓️
— Election Commission of India (@ECISVEEP) January 7, 2025
The schedule for the 2025 Delhi Assembly Election is here!
Delhi, get ready to cast your vote! ✨#AssemblyElection #DelhiDecides #Elections2025 #ECI pic.twitter.com/XOz6JjP7Lr
कर्मचारी का ईमानदार रेजिग्नेशन लेटर हुआ वायरल, बोला- देश का सबसे तेज मोबाइल नहीं खरीद सकता
सऊदी की धरती पर घिरा पानी, पैगंबर मोहम्मद की भविष्यवाणी आ गई पूरी?
वनप्लस 13 और वनप्लस 13R हुए लॉन्च
गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में कहर बरपा रहे मोहम्मद शमी, खेली विस्फोटक पारी
ये बनारस है गुरु! छत पर पतंगबाजी करता दिखा बंदर
टॉप 5 वीडियो: इस हफ़्ते वायरल हुए इन वीडियो ने मचाया तहलका, राइनो के आगे गिरीं मां-बेटी से बंदर के पतंग उड़ाने तक..
तिरुपति मंदिर में भगदड़, 6 की मौत
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान को संदीप दीक्षित का तीखा हमला, AAP में जाओ
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: जीशान सिद्दीकी का बड़ा आरोप, बिल्डर्स का हाथ नकारना दुर्भाग्यपूर्ण
किसिंग सीन का राज खुलने से एकता कपूर भड़कीं !