पुलिस से तीखी नोकझोंक, पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास पर ले जाने की घोषणा
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस और आप नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों नेता धरने पर बैठ गए हैं।
पुलिस ने लगाए बैरिकेड
पुलिस ने छह, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के बाहर बैरिकेड लगाकर आप नेताओं को परिसर में जाने से रोक दिया है। पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। आप नेताओं ने मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था।
हमें रोकने का निर्देश किसने दिया?
जब संवाददाताओं ने सिंह और भारद्वाज से पूछा कि क्या उन्होंने आवास पर आने की अनुमति मांगी थी, तो उन्होंने कहा, हमें मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने की अनुमति क्यों चाहिए? उन्हें अधिकारियों से आवास में प्रवेश की अनुमति के लिए बात करते हुए देखा गया। भारद्वाज को एक अधिकारी से बोलते हुए सुना गया, आपको हमें रोकने का निर्देश किसने दिया? मैं एक मंत्री हूं और मैं यहां निरीक्षण करने के लिए आया हूं। आप मुझे कैसे रोक सकते हैं और किसके आदेश पर? क्या आपको उपराज्यपाल से निर्देश मिले हैं?
पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास भी ले जाएंगे
इससे पहले, सिंह और भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास पर भी ले जाएंगे। आप ने प्रधानमंत्री आवास को राज महल कहा है और दावा किया है कि इसे 2,700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। भारद्वाज ने कहा, हम मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर जाकर भाजपा के दावे के अनुसार गोल्डन कमोड , स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने की कोशिश करेंगे।
दोनों आवासों की जांच होनी चाहिए
उन्होंने कहा, दोनों आवास (मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री) सरकारी संपत्तियां हैं। इन्हें करदाताओं के पैसे से बनाया गया है। धन के दुरुपयोग के आरोप हैं, तो दोनों की जांच होनी चाहिए।
आप और भाजपा आमने-सामने
आप और भाजपा इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के प्रचार में शीश महल को मुद्दा बनाया है। भाजपा ने दावा किया है कि केजरीवाल के बंगला खाली करने के बाद गोल्डन कमोड सहित कई कीमती सामान गायब हो गए हैं। आप ने भाजपा को चुनौती दी है कि वह प्रधानमंत्री आवास को मीडिया के लिए खोलकर हकीकत दिखाए।
BJP दिखाएगी PM मोदी का आवास❓
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
👉 BJP दावा कर रही है कि CM आवास में सोने का Toilet और स्वीमिंग पूल है
👉 आज आप लोग चलिए और हमें भी दिखा दीजिए कि कहा है ये सब?
👉 इसके साथ ही BJP PM आवास भी चले और देश को दिखाए कि वहां क्या-क्या लगा हुआ है @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/PdynB2IHEq
अर्शदीप की जलेबी गेंद ने किया कमाल, बल्लेबाज को कुछ पता ही नहीं चला
एकता कपूर का गुस्सा फूटा, राम कपूर पर साधा निशाना, कहा- मुंह बंद रखना चाहिए
2009 में निकाह हुआ, अब तक 4 हलाला कराए
अयोध्या राम मंदिर में चश्मा पहनकर फोटो खींचा, तो हुआ गिरफ्तार
मोदी का राजमहल दिखाओ! दिल्ली की सड़कों पर आमने-सामने AAP और BJP
बुलंदशहर: ट्रैक्टरों का पावर , एक की मौत
कोई मुआवजा नहीं देंगे, जितने दिन रखना है रख लो डेड बॉडी
कार रेसिंग की प्रैक्टिस के दौरान Ajith Kumar का हुआ भयानक एक्सीडेंट, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
अमेरिका का गुस्सा यमन पर फूटा, आसमान से बरसे गोले
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है मेजबानी? टूर्नामेंट सिर पर, अब भी अधूरे हैं ये तीनों स्टेडियम