बड़ी-बड़ी गाड़ियों की हुई फजीहत, लॉर्ड ऑल्टो ने दिखाया कमाल
देशभर में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है, पहाड़ी इलाकों में तो बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे हालात में बर्फ जमी सड़कों पर गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें बर्फ से घिरी सड़कों पर गाड़ियों को फिसलते देखा जा सकता है। इसी दौरान कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिले जिसमें पहाड़ी इलाकों में बड़ी गाड़ियों को भी बर्फ में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जिसमें बर्फ से भरी सड़क पर जहाँ थार और जिप्सी जैसी बड़ी एसयूवी गाड़ियाँ भी दम तोड़ती नजर आ रही हैं, वहीं नन्हीं ऑल्टो कार बर्फ की चादर को चीरते हुए फर्राटे भरती दिखाई दे रही है।
लॉर्ड ऑल्टो की ताकत के आगे फेल रहीं बड़ी गाड़ियाँ
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग की एक महिंद्रा थार को बर्फीली सड़क से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जैसे-तैसे वह कार आगे बढ़ रही है। इसके बाद एक सफेद रंग की जिप्सी को भी इसी तरह लड़खड़ाते हुए रास्ते से गुजरते देखा गया। दोनों ही गाड़ियों को इस रास्ते से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके कुछ देर बाद ही उसी फिसलन भरे रास्ते पर मारुति-सुजुकी की लॉर्ड ऑल्टो को आसानी से पार करते देखा गया। इस वीडियो को देखकर यह बात तो साबित हो ही गई कि ऑल्टो के सामने बड़ी-बड़ी एसयूवी कारों की पावर भी फेल है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Aariz Rizvi नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, लार्ड तो ऑल्टो है, लेकिन मारुति जिम्नी और जिप्सी से निराश हूं। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है और बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है... सभी सर्दियों की चेन वाली कारें रास्ते पर पकड़ बनाएंगी, जैसी कि ऑल्टो में थी... कोई भी कार बर्फ पर पकड़ नहीं बना सकती... यह बुनियादी भौतिकी है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, उन्होंने सबसे अधिक कर्षण वाले रास्ते को लिया, चालक का अनुभव मायने रखता है।
Lord Alto indeed but disappointed with Maruti Jimny and Gypsy! pic.twitter.com/OO6B0x7Rkz
— AARIZ RIZVI (@AarizRizvi) January 6, 2025
मौलवी के सिर से उतारा हिजाब!
युवक की बहादुरी: तेंदुए की पूंछ पकड़कर कराया काबू
चमत्कारी शीशा , चलने वाली टेबल, रोबोट डॉग करेगा स्ट्रेस दूर; CES 2025 के शानदार इनोवेशन देख रह जाएंगे दंग!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होगा धुरंधर टीमों का आमना-सामना, रोमांच होगा चरम पर
न्यूजीलैंड का खिलाड़ी बना सुपरमैन! कैच देख रह जाएंगे दंग
जिस खिलाड़ी ने विश्व कप का सपना तोड़ा, आज उस दिग्गज ने क्रिकेट से कहा अलविदा
एक बीवी के अनेकों शौहर
ट्रंप का नया नक्शा: कनाडा को अमेरिका में शामिल किया
दिल्ली सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, भाजपा का बंगले का वीडियो जारी
Bigg Boss 18: यूट्यूब पर ये 5 कंटेस्टेंट हैं सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे