दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान
भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा के लिए आम चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। राजधानी की 70 सीटों पर फरवरी में मतदान होगा। आगामी चुनाव के जरिए राजधानी की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए नई सरकार का गठन होगा, क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त की सख्त चेतावनी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कुछ लोग मतदान अधिकारियों को धमकाने तक चले जाते हैं, लेकिन चुनाव आयोग खुद को नियंत्रित रखता है ताकि समान अवसर का उल्लंघन न हो। उन्होंने स्टार प्रचारकों और राजनीतिक अभियानों में शामिल व्यक्तियों को शिष्टाचार बनाए रखने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर कोई महिलाओं के खिलाफ अपशब्द कहता है, तो चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।
ईवीएम में वायरस या बग डालने का सवाल ही नहीं
राजीव कुमार कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग डालने का सवाल ही नहीं है। इसके अलावा, ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल नहीं है। कोई भी धांधली संभव नहीं है। राजीव कुमार ने आगे कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट विभिन्न फैसलों में लगातार यही कहते रहे हैं कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित और सही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम मतगणना के लिए एक फुलप्रूफ डिवाइस है, और टेम्परिंग के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
मतदान लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक- राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने दिल्ली में बड़े पैमाने पर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक विविधतापूर्ण शहर है, जहां हर वर्ग और समुदाय के लोग रहते हैं, और यह लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।
नाम सूची से हटाने के आरोप पर दिया पलटवार
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ प्रकार की चिंताएं सामने आई थीं, जिनमें यह कहा गया कि मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़े गए और हटाए गए हैं। साथ ही, यह भी आरोप लगाया गया कि कुछ विशेष समूहों को निशाना बनाकर उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इसके अलावा, ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए गए थे, यह कहकर कि ईवीएम को छेड़ा जा सकता है। उन्होंने इन मुद्दों पर जवाब देते हुए चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता का आश्वासन दिया।
टेम्परिंग पर लगे आरोपों का किया खंडन
उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता अत्यधिक जागरूक हैं और मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फॉर्म सात की आवश्यकता होती है। वे यह भी बोले कि किसी भी दावे या आपत्ति को सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है। राजीव कुमार ने ईवीएम पर उठ रहे आरोपों को भी नकारा और कहा कि ईवीएम में कोई अविश्वसनीयता या खामी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईवीएम को लेकर उठाए गए टेम्परिंग के आरोप बेबुनियाद हैं, और सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट भी इसके सुरक्षा पर सहमति जता चुके हैं।
#WATCH | #DelhiElections2025 | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, ...People also go to the level of threatening the polling officers but we restrain ourselves because it disturbs the level playing field. It is the duty of star campaigners and those who are involved in… pic.twitter.com/s5wz3lFQDZ
— ANI (@ANI) January 7, 2025
भारत-पाकिस्तान 12 जनवरी को भिड़ेंगे चैंपियंस ट्रॉफी में, विक्रांत केनी बने टीम के कप्तान
बिग बॉस 18: शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डीसेना को कहा लूजर , करण वीर मेहरा को अपना स्टैंड बताया
बिग बॉस 18: रात में साथ बिताए राहत के पल, आया विवियन तो बन गया सब का मन खराब
शाह के ऑफिस में योगी का जलवा, बुलडोजर बाबा को देखते ही गृह मंत्रालय के अफसरों में मची भगदड़
ये बनारस है गुरु! छत पर पतंगबाजी करता दिखा बंदर
इजरायली टैंकों का काफिला सीरिया की सैन्य चौकी में घुसा
भीषण अग्निकांड के डराने वाले वीडियो; 30000 लोग बेघर, जानें क्यों धधक रहे Los Angeles के जंगल?
दिल्ली में मुख्य मुकाबला AAP और... , विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट के नेता का बड़ा बयान
दुबई की फ्लाइट पकड़ेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का झंडा गाड़ने को तैयार
छोटे देशों का भविष्य खतरे में! ग्रीम स्मिथ ने दो-स्तरीय टेस्ट क्रिकेट प्रणाली पर उठाए सवाल