शहीद जवानों के प्रति सम्मान व्यक्तしながら नक्सलियों को चुनौती
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में आठ जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। सोमवार को बेस कैंप लौट रहे जवानों को एनकाउंटर के बाद नक्सलियों ने निशाना बनाया। घटना के बाद शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप ने शहीद जवानों को कांधा देकर श्रद्धांजलि दी।
शहीदों के लिए जवानों का संकल्प
श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों ने नारा लगाया कि भूलेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं । शहीद जवानों का शव देखकर अन्य जवान आगबबूला हो गए। सभी जवानों ने एक साथ हुंकार भरी है कि अपने साथियों को शहीद करने वालों को हम भूलेंगे नहीं और ना ही उन्हें छोड़ेंगे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जवान कदमताल करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं।
नक्सलियों की कायराना हरकत
नक्सलियों ने इस हमले में लगभग 70 किलोग्राम IED का इस्तेमाल किया था। जैसे ही जवानों से भरी गाड़ी उस स्थान पर पहुंची, नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कंक्रीट की सड़क पर 10 फीट से ज्यादा और चौड़ा गड्ढा हो गया। इतना ही नहीं, विस्फोट से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। गाड़ी का एक हिस्सा तो कई फीट उछलकर एक पेड़ पर लटक गया।
पिछले एक साल में 300 से ज्यादा नक्सली मारे गए
पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को मारा है। केंद्रीय बलों की अगुवाई DRG के जवान करते हैं। कल हुए हमले में DRG और बस्तर फाइटर्स के जवान शहीद हुए हैं।
शहीद हुए जवानों की पहचान
शहीद हुए जवानों की पहचान डीआरजी के हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल पंडारू राम पोय, बामन सोढ़ी और दुम्मा मरकाम और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव और हरीश कोरम के रूप में हुई है। वहीं गाड़ी के ड्राइवर की भी जान चली गई थी, वह एक आम नागरिक थे, जिनकी पहचान तुलेश्वर राणा के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
पुलिस लाइन में शहीद जवानों को सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में हैं और इस वजह से उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
*पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने 300 से ज्यादा नक्सलियों को मारा है, केंद्रीय बलों की अगुवाई DRG के जवान करते हैं कल हुए हमले में DRG और बस्तर फाइटर्स के जवान शहीद हुए हैं ऐसे में नारा सुनिए - भूलेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं ... pic.twitter.com/cc01a4gWPL
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 7, 2025
एमपी में भर्ती को लेकर आयुष मंत्री का बड़ा ऐलान
बिग बॉस 18: विवियन को जगाने के लिए भेजी गईं थीं काम्या पंजाबी, पोल खोल बोलीं- चैनल उसे जिताना चाहता है...
Maha Kumbh 2025: गंगा बहेगी एक धार में, प्रयागराज में संगम पर हुआ बड़ा बदलाव
बेटियों को हवस का शिकार बनाने वाला बाप जिंदा जलाकर मारा
हैवान बना मुस्लिम पति , रोती-बिलखती बीवी को जबरन मौलाना की बांहों में लिटाया!
मंगेतर को टशन दिखा रहा ज़ूकीपर, 3-3 भूखे शेरों के पिंजरे में घुसा, फिर हुआ कुछ ऐसा, मिलीं सिर्फ हड्डियां!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर छा सकता है शमी का नाम
बिहार की राजनीति गरमाई: मोदी के हनुमान का तेजस्वी के लाल को करारा जवाब
नेपाल-तिब्बत भूकंप की इनसाइड स्टोरी; आख़िर क्यों आया भूकंप? 128 की मौत
मक्का-मदीना पर बरपा कुदरत का कहर, मुसलमान कर रहे अल्लाह-अल्लाह