चीन में पिछले 5 सालों से अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है विजय सेतुपति स्टारर महाराजा . यह फिल्म भारत में तो लोगों के दिलों को जीत ही चुकी थी लेकिन जब यह फिल्म चीन के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो भी लोगों ने इसे खूब पसंद किया. फिल्म की कहानी, इमोशनल सीन्स और एक्शन ने चाइनीज़ ऑडियंस को खूब प्रभावित किया.
फिल्म के एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चाइनीज़ ऑडियंस इमोशनल सीन्स देखकर रो रही है. पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को देखते हुए चाइनीज़ दर्शक भावुक होते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शक रो रहे हैं और अपनी आँखों से आँसू पोंछ रहे हैं.
चीन में महाराजा की कमाई ने इतिहास रच दिया है. भारत में चीन दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने ट्वीट कर महाराजा की चीन में बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि महाराजा 2018 के बाद चीन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने 91.55 करोड़ रुपये की कमाई की है.
बता दें कि महाराजा को बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आया था. फिल्म की चीन में हुई कमाई से मेकर्स को 10 गुना मुनाफा हुआ है. इस फिल्म ने चीन के दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों चीन के सिनेमाघरों से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक फिल्म देखकर रोते हुए नज़र आ रहे हैं.
महाराजा एक ऐसे नाई की कहानी है जिसकी ज़िंदगी उसकी बेटी के साथ हुए घिनौने अपराध के बाद अस्त-व्यस्त हो जाती है. वह अपनी बेटी के लिए बदला लेने की ठानता है. फिल्म में विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, सचाना नामीदास, ममता मोहनदास जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन निथिलन समीनाथन ने किया है.
Somehow Father-daughter Indian movies do really well in China. Dangal, Singing Superstar and now Maharaja. pic.twitter.com/CeSlNPDknk
— Gabbar (@GabbbarSingh) January 4, 2025
अजित कुमार की कार डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बची एक्टर की जान
चुनाव आयुक्त की शायरी ने किया प्रेस कांफ्रेंस पर राज, ईवीएम पर बोले- सब सवाल की अहमियत रखते हैं
बिग बॉस 18: दोस्ती पर टूटे करणवीर, फूट-फूटकर रोईं शिल्पा शिरोडकर
मोहम्मद शमी का वापसी के लिए दांव, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कसी कमर
Bigg Boss 18: यूट्यूब पर ये 5 कंटेस्टेंट हैं सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे
उपराष्ट्रपति हैरिस ने दिलाई शपथ, पति के हाथ न मिलाने वाला वीडियो वायरल
गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड का बर्थडे, 12 गाड़ियों के काफिले संग किया धूमधाम से सेलिब्रेट
PMKSNY: किसानों के खाते में कब आ सकती है 19वीं किस्त?
महंगी बाइक से स्टंट आया मौत का सफर
कश्यप नाम सुन क्यों गुड़गुड़ करने लगे पाकिस्तानी? कश्मीर पर तो उनकी जनता ने ही सुना दिया