नई दिल्ली: तिब्बत में मंगलवार तड़के आए भूकंप ने तबाही मचा दी है। कई इमारतें धराशाई होने से 32 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हैं। नेपाल में आए इस शक्तिशाली भूकंप के झटके बिहार में भी महसूस किए गए।
बिहार में भी दहशत
तिब्बत में भूकंप से बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, मुंगेर, शिवहर और सारण सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, राज्य में किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप
नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र चीन द्वारा नियंत्रित तिब्बत में था। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप तिब्बत के शिजांग प्रांत में आया था।
भूकंप का केंद्र तिब्बत
भूकंप के झटके नेपाल और भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए, जिनमें बिहार, असम और सिक्किम शामिल हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के मालदा और कुछ अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। तिब्बत में भूकंप के बाद से लगातार झटके आ रहे हैं।
निवासियों में दहशत
भूकंप के बाद तिब्बत के निवासी दहशत में हैं। एक निवासी मीरा अधिकारी ने कहा, मैं डर से कांप रही हूं। जब भूकंप आया, मैं सो रही थी। बिस्तर हिल रहा था और मुझे लगा कि मेरा बच्चा बिस्तर हिला रहा है।
भूकंप क्यों आता है?
भूकंप पृथ्वी की सतह के नीचे प्लेटों के खिसकने के कारण आते हैं। पृथ्वी की चार प्रमुख परतें होती हैं: इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट। पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, और आपस में टकराने पर कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेटें अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
*#WATCH | Earthquake tremors felt in Bihar s Sheohar as an earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today pic.twitter.com/D3LLphpHkU
— ANI (@ANI) January 7, 2025
आखिरी गेंद का खेल, जब 11 खिलाड़ी मिलकर बल्लेबाज को रनआउट न कर सके
एमपी कैबिनेट की बैठक: युवाओं और किसानों के लिए मोहन यादव सरकार का नया मिशन
अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से फैन्स हुए दीवाने, टेस्ट टीम में न ले जाने पर उठे सवाल
भारत को दुनिया की प्रयोगशाला बताकर बिल गेट्स ने मचाया तहलका
दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू, इन चीजों पर रहेगी रोक
हार का गम, जीत का मिशन लिए वतन लौटी टीम इंडिया
शार्क टैंक इंडिया 4: 11 साल की बेटी के लिए करोड़ों की डील क्यों साइन करने को तैयार हुए अनुपम मित्तल?
शिकारी बना शिकार! भारी भरकम मेंढक ने सांप को मुंह में दबोचकर किया ये हाल
अर्शदीप सिंह की स्विंग का जलवा, बल्लेबाज को संभली ही नहीं बॉल
पीएम आवास को श्मशान बना देंगे!