हिम्मत की मिसाल या बेवकूफ़ी का तमाशा?
प्यार और लगाव दिखाने का तरीका बहुत आम है, जैसे गले लगना या किस करना। लेकिन जब यही संपर्क दो लोगों के बीच हो तो ठीक है, लेकिन अगर कोई होशियारी दिखाने या व्यूज पाने के लिए अपना प्यार मगरमच्छ के साथ दिखाए तो सोचिए क्या होगा। मगरमच्छ एक खतरनाक जानवर है, जिसके जबड़े में फंसना मतलब मौत को दावत देना है। ऐसे में एक लड़की ने भरे मजमे में एक जानलेवा मगरमच्छ को किस कर दिया।
वीडियो हुआ वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में, नीले रंग की ड्रेस पहनी एक खूबसूरत लड़की अपना हुस्न दिखाने की बजाय कुछ ऐसा करती दिख रही है जो उसके उलट है। वह एक मगरमच्छ को किस करती नज़र आ रही है। लड़की स्टेज पर लाए गए मगरमच्छ के पास जाकर बैठ जाती है, और स्टेज के नीचे हजारों लोगों का मजमा सिर्फ इसलिए लगा हुआ है ताकि वे मगरमच्छ और लड़की का किस देख सकें। लड़की मगरमच्छ को आंखों और हाथों से कंट्रोल करके चूम लेती है। चूमने से पहले वह मगरमच्छ के जबड़े को प्यार से सहलाती है और फिर उसके मुंह को हाथों से बंद करके उसे होठों पर किस कर लेती है। यह देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं।
दर्शकों के छूटे पसीने
वीडियो में लड़की की हिम्मत और वायरल होने का जुनून साफ दिख रहा है। वह इस खतरनाक काम को अंजाम दे देती है। लड़की काफी देर तक अपने होंठ मगरमच्छ के होंठों से नहीं हटाती है, जिससे दर्शकों के पसीने छूट जाते हैं। हालांकि, बाद में भीड़ लड़की के हौसले की दाद देते हुए जोरदार तालियां बजाती है।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है, जहां उसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल लग रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा, मगरमच्छ भी लड़की के चक्कर से नहीं बच पाया, तुम किस खेत की मूली हो सख्त लड़कों। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, मगरमच्छ प्रजाति में डर का माहौल है।
Never underestimate a woman 😳
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) January 4, 2025
This brave lady is really kissing a baby crocodile🐊🐊 pic.twitter.com/9pHtkXWqQ8
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान जल्द, नहीं मिलेगी पांच मैच में तीन सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी को जगह!
जसप्रीत बुमराह को अकड़ दिखाने वाले सैम कोनस्टास ने मांगी माफी
बुलेट ट्रेन के आनंद स्टेशन की झलक: आधुनिकता और गति का संगम
सीआरपीएफ के डीजी छत्तीसगढ़ पहुंचे, सीएम दंतेवाड़ा रवाना
जरूरत पड़ी तो आपके घर में रहूंगी..
तिब्बत में बांध बनाने जा रहे चीन को कुदरत की चेतावनी, भूकंप से मची तबाही
दिल्ली चुनाव 2025: आज होगा चुनाव तारीखों का ऐलान, दोपहर 2 बजे ईसी की घोषणा
आपने ट्विटर खरीदकर बहुत बड़ा जुआ खेला
हिमाचल के मंडी में कांपी धरती, भूकंप के हल्के झटके
जसप्रीत बुमराह बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदार