दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शिक्षक हैं। उन्होंने दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग के हजारों बच्चों को पढ़ाया है। आज वो 80 साल के हो गए हैं। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते। चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग को गाली देने पर उतर आयेंगे।
उन्होंने कहा, इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है, मैंने ये कभी सोचा नहीं था। रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिण दिल्ली से दस बार सांसद रहे। वो बताएं कालकाजी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाके के लिए क्या किया। वो ये दिखाए न कि उनके दस साल का काम था वो मेरे पांच साल के विधायक के काम से बहुत बेहतर था। उसके आधार पर वोट मांगें।
दिल्ली की मुख्यमंत्री के ये आंसू बीजेपी वालों को भारी पड़ेंगे।
बिधूड़ी ने ये की थी विवादित टिप्पणी
कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार (05 जनवरी) को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी। रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने विवादित बयान दिया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसकी कड़ी आलोचना की थी।
बिधूड़ी पर बरसी आलोचना
बीजेपी नेता के इस बयान पर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री आतिशी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आतिशी ने कहा कि बिधूड़ी जैसे लोग सत्ता के भूखे हैं, जिनके पास मुद्दों पर बात करने के लिए कुछ नहीं है। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बिधूड़ी का बयान महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती।
Delhi Election 2025: दिल्ली का कूड़ा मुक्त न होना AAP सरकार की नाकामी , विजेंद्र गुप्ता का दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में दिल्ली कूड़ा मुक्त होने से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कूड़ा प्रबंधन और सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। जिस कारण दिल्ली कूड़े के पहाड़ में तब्दील हो रहा है।
दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी के ये आंसू BJP वालों को भारी पड़ेंगे🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 6, 2025
👉 BJP के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी जी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है
👉 बिधूड़ी जी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वह आतिशी जी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां… pic.twitter.com/tMWxRP8u4G
भाई अपडेट देते रहना
दिल्ली चुनाव 2025: फिर लाएंगे केजरीवाल... दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग
SA20 2025 के रोमांच को भारत में जीएं
बर्फीली चोटियों पर थिरके दुर्लभ हिम तेंदुए
BB18: क्या मिला चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड?
इंडस्ट्री में शोक की लहर, दिग्गज सेलेब्रिटी की अचानक हुई मौत, करीना और करिश्मा का रो-रोकर हाल बेहाल
मेरी वफ़ा का उनको ऐतबार तो है... दिल्ली चुनाव की तारीखों के बीच CEC राजीव कुमार की शायरी वायरल
प्रोफ़ेसर बनने के लिए NET देना नहीं रहा ज़रूरी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन में डॉ. अंबेडकर संग्रहालय का दौरा किया
शिकारी बना शिकार! भारी भरकम मेंढक ने सांप को मुंह में दबोचकर किया ये हाल