बिहार की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने इरादों को साफ कर दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा है कि अब वह अटल बिहारी वाजपेयी के अटल फैसले पर चलेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था मुझे सीएम
प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले में सीएम नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, जब 2005 में बिहार में पहली बार राजग ने चुनाव जीता था तो उस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही मुझे सीएम बनाया था। उन्होंने आगे कहा, वे मुझ पर बहुत स्नेह रखते थे। राजद-कांग्रेस गठबंधन के साथ अपने दो कम समय के गठबंधन एक गलती थे।
लालू यादव पर बरसे सीएम नीतीश कुमार
लालू यादव पर बरसते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में जंगलराज था और राज्य की स्थिति बहुत खराब थी। उन्होंने कहा, जब बिहार के लोगों ने हमें चुना और काम करने का मौका दिया तो राज्य की स्थिति बदल गई। इसके बाद हमने दो बार इधर-उधर का रास्ता चुना जो हमारी दो बार गलती रही।
अब साथ रहेंगे, बिहार और देश का विकास करेंगे
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, लेकिन अब हमारा अटल फैसला है कि हम अब साथ रहेंगे। बिहार का विकास तो करेंगे ही, देश के विकास की भी चिंता करेंगे। उन्होंने कहा, ये लोग (आरजेडी) कुछ काम नहीं करते। मैं 2 बार गलती से उनके साथ चला गया। अब मैं पुराने साथियों के साथ वापस आ गया हूं।
*#WATCH मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, इन(RJD) लोगों ने कुछ काम नहीं किया है। मैं 2 बार गलती से उनके साथ चला गया। अब मैं पुराने साथियों के साथ वापस आ गया हूं… पहले शाम 6 बजे के बाद कोई नहीं निकलता था। हमने हर जाति धर्म के लिए काम किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/vBqCr5F3pB
बर्फीली चोटियों पर थिरके दुर्लभ हिम तेंदुए
ईवीएम पर विवाद जारी: संदीप दीक्षित का चुनाव आयोग पर हमला
BB18: क्या मिला चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड?
6 भाइयों ने 6 बहनों से किया सामूहिक निकाह
ट्रैफिक के बीच कपल की अनोखी हरकत!
टोक्यो के फिश मार्केट में नीलाम हुई 11 करोड़ की मछली
धनश्री वर्मा पर भड़के युजवेंद्र चहल के फैंस
जसप्रीत बुमराह को अकड़ दिखाने वाले सैम कोनस्टास ने मांगी माफी
गंभीर की नजर गिल, हार्दिक और बुमराह पर, जानिए किसे मिलेगी उपकप्तानी की कमान?
एमपी कैबिनेट की बैठक: युवाओं और किसानों के लिए मोहन यादव सरकार का नया मिशन