पुलिस और जन सुराज पार्टी के बीच हुई झड़प
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में अब नया मोड़ आ गया है। इस आंदोलन में अब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी उतर आए हैं। प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से गांधी मैदान खाली करा लिया। पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान जन सुराज पार्टी और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा है।
डॉक्टर ने की थी हिरासत से पहले जांच
प्रशांत किशोर 2 जनवरी से बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे थे। अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की रोजाना मेडिकल जांच हो रही है। रविवार (5 जनवरी) को भी डॉ. लाल पांडेय ने उनकी जांच की थी। जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया, प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अभी ठीक है। भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया हैं। वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है। डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा, अब अगर वो सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किए तो स्थिति बिगड़ सकती है।
2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 13 दिसंबर को 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा कराई गई थी। जिसे छात्र रद्द करने की मांग कर रहे थे। इस पर छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर 2 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठ गए थे। हालांकि, बीपीएससी ने 13 दिसंबर की में शामिल हुए कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए री-एग्जाम कराने का आदेश दिया था। यह परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के चलते विवादों में घिरी थी।
#WATCH | BPSC protest | Bihar: Patna Police detained Jan Suraaj chief Prashant Kishor who was sitting on an indefinite hunger strike at Gandhi Maidan pic.twitter.com/JQ7Fm7wAoR
— ANI (@ANI) January 6, 2025
लड़की ने मौलाना को लताड़ा, खींच ली टोपी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आगाज, 5 फरवरी को मतदान
ना 8 फरवरी 2024, ना BJP दिल्ली में कभी आएगी , प्रवेश वर्मा पर AAP की चुटकी
जसप्रीत बुमराह बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदार
इन्हें लव लाइफ का हक नहीं.. तलाक की खबरों के बीच धनश्री की पुरानी फोटो पर टारगेट
महंगी बाइक से स्टंट आया मौत का सफर
जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा: भारत के लिए गुडन्यूज या बैड? समझें कनाडा का पूरा सियासी समीकरण
महिलाओं को प्रेग्नेंट करो, बदले में 10 लाख पाओ...!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 एक ही चरण में होंगे, 5 फरवरी को मतदान
अजित कुमार की कार डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बची एक्टर की जान