एक्शन, डायलॉग और ड्रामा से भरपूर है ट्रेलर दर्शकों को ट्रेलर ने किया है खूब प्रभावित हिमेश रेशमिया का धमाकेदार अंदाज, कीर्ति कुल्हारी भी साथ
स्पाय यूनिवर्स के बाद अब आया The Xpose यूनिवर्स
हिमेश रेशमिया की नई फिल्म बैडऐस रवि कुमार के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है। इस ट्रेलर में एक्शन, डायलॉग और ड्रामा की भरमार है। ट्रेलर की शुरुआत एक गाने से होती है, जिसमें हिमेश रेशमिया और कीर्ति कुल्हारी नजर आते हैं। फिल्म की कहानी 80 के दशक की है, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी भारत में घुसपैठ करता है। ऐसे में इस अपराधी को पकड़ने के लिए एक पुलिसवाले की तलाश की जाती है, और हिमेश रेशमिया उसी पुलिसवाले की भूमिका में हैं।
दमदार डायलॉग और जोरदार एक्शन
इस फिल्म के सबसे खास पहलू इसके डायलॉग और एक्शन सीन हैं। ट्रेलर में ऐसे डायलॉग हैं, जो सुनकर ही कानों में धुआं निकल जाता है। जैसे कि, सुधर जा, नहीं तो गुज़र जाएगा... या इमीग्रेशन के बाद तेरा सीधा क्रीमेशन होगा... या तेरे शरीर में इतना खून नहीं होगा, जितना रवि कुमार एक बार में मूत देता है... इसके अलावा फिल्म के एक्शन सीन्स भी किसी भी बड़े बॉलीवुड एक्शन फिल्म को टक्कर देते हैं। ऊंची-ऊंची इमारतों से दौड़ते हुए नीचे आना, एक हाथ से कटारी चलाकर दुश्मनों को हवा में लटकाना, ऐसे कई सारे एक्शन सीन्स ट्रेलर में देखने को मिलते हैं।
हिमेश का धाकड़ लुक
इस फिल्म में हिमेश रेशमिया का लुक भी काफी अलग है। किसी सीन में वह एनिमल वाले रणबीर कपूर की याद दिलाते हैं, तो किसी में KGF वाले यश की। टाइट लैदर जैकेट और बूट्स में वह धाड़-धाड़ गोलियां चलाते दिख रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उनके चाहने वालों को उनका यह लुक काफी पसंद आएगा।
कॉपी-पेस्ट सीन्स और फर्जी वीएफएक्स
हालांकि, ट्रेलर में कुछ सीन्स ऐसे भी दिखाई देते हैं, जो कॉपी-पेस्ट किए हुए लगते हैं। जैसे रणबीर की एनिमल का पोस्ट क्रेडिट सीन या वेलकम 2 का लास्ट वाला सीन। साथ ही कुछ फाइट और एक्शन सीन्स भी फर्जी लगते हैं। इसके अलावा बिल्डिंग से नीचे उतरने वाला शॉट या हवा में लटकने वाला शॉट भी कमाल का नहीं लगता है।
रेट्रो म्यूजिक का तड़का
हिमेश की फिल्म है तो उसमें म्यूजिक का होना लाजमी है। रवि कुमार के म्यूजिक में भी हिमेश रेशमिया का टच है। गानों में खनक है और रेट्रो म्यूजिक की झलक भी मिलती है। खासकर दिल के ताजमहल में... गाना काफी मेलोडियस है।
दिग्गज कलाकारों की फौज
बैडऐस रवि कुमार में हिमेश के साथ कई दिग्गज कलाकार भी हैं। जैसे- जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, अनिल जॉर्ज, प्रभु देवा और सौरभ सचदेवा। प्रभु देवा तो फिल्म के मेन विलन हैं। देखना होगा कि बाकी कलाकारों को कितना महत्वपूर्ण किरदार मिला है।
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे डायलॉग
ट्रेलर पर तो खूब चर्चा है ही, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा हिमेश रेशमिया के लिखे डायलॉग की हो रही है। लोग कह रहे हैं कि ओजी हिमेश वापस आ गए हैं। वैसे तो ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन देखना होगा कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। इस फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है, जो इससे पहले सलमान खान की किक लिख चुके हैं। पहले यह फिल्म 2024 के अंत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 07 फरवरी को रिलीज होगी।
दुश्मनों को जो सजा दे उसे सरकार कहते हैं... और दुश्मनों को जो उड़ा दे उसे रवि कुमार कहते हैं......
— its_vivek 🚬 (@itsvivek786) January 5, 2025
Himesh MASS loading 😂🔥😂#BadassRaviKumar pic.twitter.com/r8cY2odXGe
ट्रेन के बाथरूम में जोड़ी का रोमांटिक कारनामा
मुस्लिम महिला का हलाला दर्द: ससुर ने रेप किया, पति की माँ बनी, फिर भाभी
कगिसो रबाडा की अनप्लेएबल बॉल पर देखें कामरान गुलाम का दिल दहला देने वाला आउट!
दिल्ली में कोल्ड वेव्स के बीच कब होगी बारिश? जानें सबसे ठंडे इलाकों के बारे में
सलमान और काम्या के निशाने पर आए बिग बॉस 18 के विवियन
तमिलनाडु में एचएमपीवी के 2 मामले आए सामने
इंतजार खत्म: चुनाव आयोग करेगा दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान
करणवीर ने उठाए शिल्पा पर सवाल, नॉमिनेशन टास्क के बाद रोती दिखीं मां
फलवालों के छल-कपट से हो जाएं सावधान, ग्राहकों को ऐसे लगा रहे हैं चूना
मुंबई: ताज होटल के सामने खड़ी मिलीं एक ही नंबर की दो कारें, पुलिस हैरान!