सलमान खान ने जिस पर रखा हाथ वो बन गया सुपरस्टार, ऋतिक रोशन भी हैं उनमें से हैं एक!
News Image

सलमान खान का ऋतिक रोशन को सपोर्ट

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू किया था और रातोंरात वो पहली ही फिल्म से बॉलीवुड सुपरस्टार बन गए। उनकी डांस स्किल, एक्टिंग और बॉडी सबकी चर्चाएं फैंस के बीच होने लगी थीं। उनकी पर्सनालिटी का बेस्ट हिस्सा उनकी मस्कुलर बॉडी आपको पहली फिल्म से लेकर आजतक जैसी देखने को मिल रही है, वो फिल्मों में आने से पहले वैसी तो बिल्कुल भी नहीं थी। ऋतिक बेहद दुबले-पतले थे। जब उन्हें फिल्मों में आने का मौका मिला तो उन्हें अपनी पर्सनालिटी में निखार लाने की जरूरत भी महसूस हुई। उनकी उस जरूरत को पूरी करने में उनका सपोर्ट बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने किया।

सलमान खान ने कैसे दिया ऋतिक को सपोर्ट

ऋतिक ने रेंडीजवस विद सिमी गरेवाल के एक थ्रोबैक इंटरव्यू में सलमान खान के खास सपोर्ट के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि सलमान खान ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में अहम भूमिका निभाई। ऋतिक, जो उस समय इंडस्ट्री में न्यूकमर थे, ने बताया कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें न सिर्फ फिजिकली गाइड किया, बल्कि मेंटली भी मोरल सपोर्ट दिया।

ऋतिक ने अपने शुरुआती दिनों की चुनौतियों को याद करते हुए बताया, तय हुआ कि मैं पापा की अगली फिल्म में काम करूंगा। मेरे पास समय बहुत कम था, और मैं बहुत दुबला था। मैं आज जैसा नहीं था, मैं तो उसका आधा था, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं।

क्योंकि तैयारी का समय बहुत कम था, ऋतिक ने सलमान खान से संपर्क किया, जिनके बारे में उनका मानना था कि वे अपने काम में सबसे अच्छे हैं। ऋतिक ने बताया, मैंने उन्हें अचानक फोन किया। मुझे उन्हें यह बताना पड़ा कि मैं कौन हूं... और उन्होंने मुझे तुरंत हां बोल दिया।

मोरल सपोर्ट भी दिया सलमान खान ने

ऋतिक ने बताया कि सलमान ने न सिर्फ उनकी फिजिकल ट्रेनिंग में मदद की, बल्कि मुश्किल वक्त में उन्हें प्रेरित भी किया। ऋतिक ने आगे कहा, मुझे ट्रेनिंग देने के साथ-साथ जो मोरल सपोर्ट उन्होंने दिया, वह कमाल का था। वह कुछ ही लोगों में से एक थे, जिन्होंने सच में मुझ पर विश्वास किया कि मैं एक बड़ा नाम बनूंगा।

ऋतिक ने सलमान के निःस्वार्थ रवैये की सराहना की और कंपटीशन या इनसिक्योरिटी से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज किया। ऋतिक ने सलमान के समर्थन को याद करते हुए कहा, वह जब भी मेरे साथ होते हैं और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, वह मेरे लिए एक भाई हैं।

सलमान खान बना चुके हैं कई चेहरों का स्टार

कैटरीना कैफ, स्नेहा उलाल, बॉबी देओल (रेस 3), गोविंदा (पार्टनर) और जरीन खान (वीर) और सूरज पंचोली जैसे कई ऐसे जाने-माने स्टार्स हैं, जिनके करियर को सलमान खान के सपोर्ट की वजह से पंख लगे। ये बात अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर ऊपर बताए गए कई एक्टर्स ने स्वीकार भी की है। ऋतिक रोशन भी उनमें से एक हैं।

सिकंदर बनकर आने वाले हैं सलमान खान

सलमान खान जल्द ही अपनी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं, जो इस ईद 2025 पर रिलीज होगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगडोस ने किया है। फिल्म में सलमान के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं, और यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है, जो एक्शन, ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मेल होगी।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

योगी बाबा का असर दिल्ली में दिखाः इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग

Story 1

हार्दिक पांड्या को फिर लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से उपकप्तानी छिनी गई

Story 1

# सुहागरात की वीडियो वायरल: दूल्हे ने की निजता की हदें पार, सोशल मीडिया पर बवाल

Story 1

9 जवान शहीद: बीजापुर नक्सली हमले की भयावह तस्वीर

Story 1

चोटिल हुए खिलाड़ी तो मैदान में उतरा कोच, आग उगलते बल्ले से मचा दी तबाही, फटी रह गईं सबकी आँखें

Story 1

झांसी में शव की बेकद्री: पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लाश को घसीटते नजर आए

Story 1

मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: भाई का वायरल वीडियो, मुझे भी कुल्हाड़ी से काट दो

Story 1

मैं उसमें सोता हूँ, खाता हूँ, वो मेरे जीवन की तरह है महाकुंभ में आए Ambassador बाबा की कार क्यों है खास?

Story 1

HMPV वायरस का नया मामला: फैल रहा है HMPV वायरस! कर्नाटक के बाद गुजरात में आया नया केस, 2 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

Story 1

दादाजी की रेस: मोपेड पर तेज रफ्तार से गाड़ी को पछाड़ते बुजुर्ग