बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच शनिवार को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर BPSC की पुनर्परीक्षा हुई। प्रदर्शन के बावजूद अभ्यर्थी परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों ने परीक्षा दी।
बीपीएससी ने प्रश्न पत्र में सुधार किए
रीएग्जाम देने आए छात्रों ने कहा कि बीपीएससी ने छात्रों के सुझाव पर प्रश्न पत्र में बदलाव किए हैं। पिछली बार के पैटर्न के तर्ज पर ही प्रश्न थे, लेकिन खामियों में सुधार किया गया है।
प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाए
हालांकि, छात्रों का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग पर भी विचार किया जाना चाहिए। भागलपुर से आए एक छात्र ने कहा, परीक्षा का पैटर्न ठीक था, लेकिन 13 दिसंबर को छात्रों ने जो हंगामा किया था, उसकी जांच होनी चाहिए। हम प्रदर्शन के समर्थन में हैं।
प्रशासन ने की निषेधाज्ञा लागू
प्रशासन को आशंका थी कि जिन पांच हजार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे परीक्षा केंद्रों पर विरोध कर सकते हैं। इसलिए केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई थी और 65 मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई थी।
क्यों हो रहा है प्रदर्शन
बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित एक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र में परीक्षा का बहिष्कार किया था। इसपर परीक्षा को रद्द कर 10,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा का आदेश दिया गया था।
हालांकि, अभ्यर्थियों का एक वर्ग समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों के लिए फिर से परीक्षा की मांग कर रहा है। उनका दावा है कि कदाचार व्यापक रुप से हुआ था, जो केवल बापू परीक्षा केंद्र तक सीमित नहीं था। बीपीएससी ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
*बीपीएससी प्रदर्शन: री-एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों ने क्या कहा?
— NDTV India (@ndtvindia) January 4, 2025
परीक्षा केंद्र से रीएग्जाम देकर बाहर आए छात्रों ने NDTV से बात की. मोतिहारी से आए अभ्यर्थी बलराम ने कहा कि परीक्षा अच्छा रहा. पिछले पैटर्न के तर्ज पर ही पश्न थे. BPSC ने प्रश्न पत्र में सुधार किए हैं … pic.twitter.com/OiqTuSRoVk
जिद पर अड़े रहे प्रशांत किशोर, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
इजराइली सैनिकों का विदेशी सफर मुश्किल, गाजा में किए युद्ध अपराध के डर से भागने को मजबूर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का भीषण हमला, 9 जवानों की शहादत
धमाकेदार: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान का ऐलान, हार्दिक नहीं ये दिग्गज संभालेगा कमान
दिल की धड़कन बढ़ा देगा ये वीडियो!
HMPV: क्या भारत में लगेगा लॉकडाउन? दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को किया अलर्ट
भारत समेत इन देशों में पहले ही एंट्री कर चुका है चीन का HMPV वायरस! देखें पूरी लिस्ट
इमरजेंसी के ट्रेलर पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं, कुछ ने की तारीफ तो कुछ ने बताया फ्लॉप
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, 2रा टेस्ट: 5 दिन, 40 विकेट और 968 रन?
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता, पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 से हराया