रोहित का संन्यास पर बड़ा बयान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी सफाई दी है कि आने वाले दिनों को लेकर उनका क्या प्लान है. रोहित ने यह भी बताया कि सिडनी में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला क्यों किया?
फिलहाल क्रिकेट छोड़कर नहीं जा रहा हूं कहीं
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रोहित ने आज साफ कर दिया कि वह फिलहाल क्रिकेट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. रोहित ने कहा, मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने जा रहा हूं. मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और वापसी करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.
यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं
रोहित ने कहा, मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि रन नहीं बन रहे हैं. लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है. कोई भी अगर मैदान के अंदर या बाहर हमारे बारे में कुछ बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम अपनी किसी बात का फैसला खुद करते हैं. मैंने सिडनी में आकर हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप दो महीने या छह महीने रन नहीं बना पाएंगे. मैं इतना मैच्योर हूं कि मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं.
सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका था
रोहित ने साफ किया कि सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका था. इस बारे में उन्होंने सिडनी आकर ही कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को बताया था. इस बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कह दिया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. रोहित ने साफ तौर पर कहा, अरे भाई, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.
फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को टीम में खेलने देना चाहता था
रोहित ने बताया कि उन्होंने गंभीर और अगरकर से क्या बात की. उन्होंने कहा, मैंने खुद यह बात कही कि सिडनी टेस्ट टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में मैं चाहता था कि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी टीम में खेलें. यह कठिन फैसला था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म प्लेयर्स को टीम में शामिल होना चाहिए.
इस बारे में नहीं सोचता कि 5-6 महीने बाद क्या होगा
रोहित ने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते कि 5-6 महीने बाद क्या होगा. उन्होंने कहा, बाहर बैठकर लैपटॉप और पेन-पेपर लिए लोग यह तय नहीं करते कि मेरा रिटायरमेंट क्या होगा और मुझे क्या निर्णय लेना होंगे.
रोहित के बयान से अफवाहों पर लगा ब्रेक
रोहित के इस बयान से एक बात तो साफ है कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर चल रही तमाम अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है. साथ ही उन्होंने संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं होने की भी बात कही है.
मैं समझदार हूं, मुझे पता है कि कब क्या करना है
रोहित ने कहा, मैं समझदार हूं, 2 बच्चों का पिता हूं. मुझे पता है कि मुझे कब क्या करना है. मैं जब 2007 में आया था तब से यही सोच रहा हूं कि मुझे खुद को जीतना है. मुझे लगता है वह मैं कर रहा हूं. मैं दूसरों के बारे में नहीं सोचता हूं.
Rohit Sharma exemplifies leadership through honesty and selflessness. Despite personal challenges, he prioritizes team success, stepping aside when necessary. His leadership in the current Test series reflects his unwavering dedication to India’s success. A true legend of the… pic.twitter.com/L3rPlMlRT6
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 4, 2025
पाकिस्तान को हराकर वहावाई लूट लोगे , BGT गंवाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बोला कड़वा सच
राइनो का दिल दहलाने वाला वीडियो: काजीरंगा में मां-बेटी का गैंडों से सामना, चमत्कारिक बचाव
दिल्ली की CM ने बदल डाला अपना सरनेम , प्रियंका गांधी के बाद अब आतिशी पर भी भड़के रमेश बिधूड़ी
हार्दिक-गिल नहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की उप-कप्तानी
सोनाक्षी-करीना के बाद सानिया निशाने पर, कुमार विश्वास ने शोएब से निकाह पर क्या कहा था?
टेस्ट क्रिकेट में बड़ा ट्विस्ट : 2027 से दो डिवीजन लागू कर रहा है ICC
हमास का वीडियो: बेटी को देख रो पड़ा परिवार, अब समय आ गया है...
हमास की कैद में 450 दिन गुजार चुकी 19 साल की लड़की का वीडियो आया सामने, परिवार का दिल दहल गया
युवाओं को मौका दीजिए, विराट को हटाओ: इरफान पठान ने सचिन का नाम लेकर सुनाई खरी-खोटी
जंगल के बीच शेरों संग 5 दिन लड़का, जानिए कैसे बची जान?