पटना: बीपीएससी छात्रों की मांग सरकार से मनवाने के लिए जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस बीच शुक्रवार को उन्होंने बताया कि उनके आमरण अनशन को खत्म कराने के लिए एडीएम गांधी मैदान आए थे, जिन्होंने मुझे कहा कि आंदोलन को वापस ले लीजिए, लेकिन मैंने उन्हें बता दिया कि ये मेरे लिए संभव नहीं है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि इतने सारे मेरे साथियों ने मेरे पर विश्वास किया है, उससे हम पीछे नहीं हट सकते हैं. 29 दिसंबर को प्रशासन ने छात्रों पर लाठी चलाई. अब किसी भी हालत में मैं प्रशासन के कहने से आंदोलन वापस नहीं लूंगा. बच्चों से मुख्यमंत्री सीधे मुलाकात करें. पीके ने कहा कि मुख्यमंत्री पांच छात्र चुन सकते हैं. मुख्यमंत्री का अहंकार इतना है कि वे कह रहे हैं हम नहीं मिलेंगे. हम लोगों की भी ज़िद है कि उन्हें मिलना ही पड़ेगा.
बता दें कि पटना जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस ने प्रशांत किशोर से धरना खत्म करने का आग्रह किया था. हालांकि अधिकारियों की ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी और उसे वापस लौटना पड़ा, प्रशांत किशोर अपनी जिद पर अड़े हैं.
दरअसल इससे पहले छात्रों के साथ जब सड़क पर प्रशांत किशोर छात्रों के साथ उतरे थे तो पुलिस ने छात्रों पर लाीठियां बरसाईं थी. तब प्रशांत किशोर ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि अगर अभ्यर्थियों की बात नहीं मानी गई तो ये लड़ाई और आगे जाएगी. इसके बाद से ही वो छात्रों के हित में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
उनका कहना है कि अब जब तक सीएम खुद छात्रों से नहीं मिलेगें तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद प्रशांत किशोर वहां से नहीं हटे और उनका आमरण अनशन भी जारी है. प्रशांत किशोर का कहना है कि मेरा आमरण अनशन युवाओं के हित में है, बिहार के हित में हैं.
*#WATCH पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, यहां ADM आए थे जिन्होंने मुझे कहा कि आंदोलन को वापस ले लीजिए। लेकिन मैंने उन्हें बता दिया कि ये मेरे लिए संभव नहीं है। इतने सारे साथियों ने मेरे पर विश्वास किया है, उससे हम पीछे नहीं हट सकते...29 दिसंबर को प्रशासन ने… pic.twitter.com/EFemqa0QGf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
अमेरिका के आतंकी का हथियार बना मेटा का स्मार्ट ग्लास, क्या भारत में मिलता है ये चश्मा?
भारत माता द्वार हो इंडिया गेट का नाम , BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी की PM मोदी से बड़ी मांग
#WATCH | प्रशांत किशोर को जबरन उठाकर ले गई पुलिस, धरनास्थल पर छिड़ा घमासान
फिरोजाबाद में 60 साल पुराना बंद मंदिर खुला, खंडित प्रतिमाएँ मिलीं
Bigg Boss 18: रजत दलाल की वजह से बेघर होंगी चाहत पांडे! वजह कर देगी हैरान
दिल्ली की CM ने बदल डाला अपना सरनेम , प्रियंका गांधी के बाद अब आतिशी पर भी भड़के रमेश बिधूड़ी
जो हुआ अच्छा हुआ, ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद मोहम्मद कैफ की खरी-खरी बात और कड़वा सच
तेजस्वी का CM नीतीश पर तंज: मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ
भारी बर्फबारी, ठंडी तेज हवाएं और गिरता तापमान... अमेरिका में बदला मौसम का मिजाज, घोषित हुआ आपातकाल
राजस्थान एक बार फिर मावठ से होगा सराबोर, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट