नेट प्रैक्टिस में गौतम गंभीर के एक्शन से हुआ अंदाजा, सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर हैं
News Image

सिडनी टेस्ट से ठीक पहले अब ये लगभग तय हो गया है कि रोहित शर्मा इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। MCG में चौथा टेस्ट हारने के बाद से ही रोहित की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे। सोशल मीडिया पर उनके बारे में तरह-तरह की बातें कही गईं। कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें खुलकर बैक करने से इनकार कर दिया था। इस बीच, गंभीर, बुमराह और रोहित का एक वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि रोहित सिडनी टेस्ट नहीं खेल सकते हैं।

रोहित और गंभीर के बीच नहीं हुई बातचीत

किसी भी टीम के कप्तान और कोच मैच से पहले पिच देखने जाते हैं। सिडनी में भी ऐसा ही हुआ। 2 जनवरी को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और पेसर जसप्रीत बुमराह पिच का निरीक्षण करने पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर डेढ़ बजे दोनों पिच के पास पहुंचे थे। इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ज्वाइन किया। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि कोच और कप्तान के बीच किसी तरह की बातचीत होती नजर नहीं आई।

प्लेइंग इलेवन तय नहीं ; रोहित और कोहली को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके तुरंत बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे, जो आमतौर पर टीम का कप्तान अटेंड करता है। मीडिया ने जब गंभीर से रोहित के खेलने पर सवाल किया तो गंभीर ने उनका बचाव करने से इनकार कर दिया। गंभीर ने कहा, हम पिच देखने के बाद ही टीम पर फैसला लेंगे। यही नहीं, गंभीर ने यहां ये भी कहा कि टीम में बने रहने का सिर्फ एक ही पैमाना है, वो है परफॉर्मेंस। रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद गंभीर पेसर बुमराह से बातचीत करते नजर आए, जबकि बाकी खिलाड़ी फुट वॉली खेल रहे थे।

स्लिप फील्डिंग प्रैक्टिस में भी नहीं दिखे रोहित

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फुट वॉली खेलते हुए वॉर्मअप किया। इस गेम में रोहित और पंत एक टीम में थे। वहीं, कोहली दूसरी टीम में शामिल थे। इसके बाद स्लिप फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान एक और हिंट ड्रॉप हुआ। यहां विराट कोहली पहली, राहुल दूसरी और नीतीश कुमार रेड्डी तीसरी स्लिप में दिख रहे थे। जबकि शुभमन गिल ने स्पिन गेंदबाजों के लिए लगने वाली स्लिप में प्रैक्टिस की। इससे रोहित के बैठने की संभावना और बढ़ गई।

बैटिंग प्रैक्टिस में भी नहीं दिखे रोहित जैसे

जब भारतीय टीम बैटिंग प्रैक्टिस कर रही थी, तब सबसे पहले रवींद्र जडेजा को थ्रो-डाउन दिए गए। इसके बाद कोहली, जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए। चौथे नंबर पर शुभमन गिल का मौका आया। इससे साफ हो गया कि सिडनी टेस्ट में टीम का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस दौरान रोहित और बुमराह ड्रेसिंग रूम में ही मौजूद रहे। बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली थोड़े असहज नजर आए। इस सेशन में वो दो बार बोल्ड हुए। इसके बाद 35 मिनट बाद रोहित भी नेट्स के पास आए, लेकिन वो अपनी किट लिए बिना वहां पहुंचे।

रोहित बिना प्रैक्टिस किए लौटे नेट्स

रोहित नेट्स के पास आए, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की। इस दौरान गंभीर दूसरे कोने पर बुमराह से बात करते दिखे। वहीं, रोहित वीडियो एनालिस्ट हरि प्रसाद के साथ चर्चा कर रहे थे। यहां भी गंभीर और रोहित के बीच किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई।

नेट प्रैक्टिस में ऑफ नजर आए रोहित

कई खिलाड़ियों की बैटिंग प्रैक्टिस के बाद रोहित ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वो टी दिलीप के थ्रो-डाउन पर बोल्ड भी हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, हर गेंद पर उनका रिएक्शन काफी लेट था। यहां एक और बात गौर करने वाली थी। जब रोहित बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे, उनकी बगल वाले नेट पर नीतीश रेड्डी खेल रहे थे। रेड्डी लगभग हर गेंद को मिडिल कर रहे थे। गंभीर रेड्डी के सामने अंपायर वाली जगह पर खड़े थे।

कब कहा गया कि रोहित नहीं खेलेंगे?

जैसे ही रोहित ने अपनी प्रैक्टिस पूरी की, वो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बुमराह के साथ नेट्स से बाहर आ गए। लेकिन, गौतम गंभीर नेट्स पर ही रुके रहे। कहा जा रहा है कि रोहित को इसी मीटिंग के बाद सिडनी टेस्ट में रेस्ट देने का फैसला किया गया। इसे भारतीय क्रिकेट में सूचना देकर बाहर कर दिया जाना कहा जाता है। नेट प्रैक्टिस के करीब 45 मिनट से एक घंटे बाद लगभग सभी खिलाड़ी नेट्स से बाहर आ गए और टीम बस में चले गए। लेकिन, रोहित शर्मा टीम के साथ बाहर नहीं आए। वो थोड़ी देर बाद दूसरे गेट से बाहर निकले।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

₹1000 का किया था वादा, अब तक कुछ नहीं मिला : अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जुटीं पंजाब की महिलाएँ, बोलीं- हमारे बाद दिल्ली को भी ठगने की हो रही कोशिश

Story 1

भारतीय सेना की गाड़ी पलटने से बांदीपोरा में 4 जवान शहीद

Story 1

ट्रेन का शीशा तोड़ने पर रेलवे का एक्शन

Story 1

नेता हैं या अभिनेता! आमरण अनशन के लिए प्रशांत किशोर के लिए वैनिटी वैन

Story 1

फतेहपुर: जमानत पाकर निकले मौलाना का हुआ जोरदार स्वागत, लगाए गए धार्मिक नारे; मौलाना समेत 19 लोग फिर गिरफ्तार

Story 1

चाड की दशकों पुरानी गुलामी से मुक्ति, फ्रांस की सेना बेस छोड़कर भागी, देखें वीडियो

Story 1

यूपी में फिल्मी अंदाज में एसटीएफ और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़, हाथरस से अगवा मैनेजर को छुड़ाया

Story 1

आतिशी का रमेश बिधूड़ी से डर, नाम सुनते ही बोलीं ये बात

Story 1

BBL में भयावह दुर्घटना: सैम्स और बैंक्रॉफ्ट आपस में बुरी तरह टकराए

Story 1

जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 3 जवान शहीद