राजस्थान में भाजपा सरकार ने पिछली गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिलों को समाप्त कर दिया है। इस फैसले पर कांग्रेस आंदोलन की राह पर है, लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
पायलट की चुप्पी पर सवाल
सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस का सबसे लोकप्रिय नेता माना जाता है। ऐसे में, भाजपा के जिले समाप्त करने के फैसले पर उनकी चुप्पी चर्चा का विषय बनी हुई है। कांग्रेस के आंदोलन में पायलट की गैर-मौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है।
जिले के गठन के समय भी पायलट थे साइडलाइन
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जिलों के गठन के समय भी पायलट को दरकिनार कर दिया गया था। उस समय हुई बैठक में भी उनकी मौजूदगी नहीं थी। ऐसे में, वर्तमान में भी पायलट इस मुद्दे पर चुप हैं।
गहलोत-पायलट खेमेबाजी की वजह
कुछ जानकारों का कहना है कि पायलट की चुप्पी के पीछे गहलोत-पायलट खेमेबाजी और राजनीति भी है। राजस्थान कांग्रेस में इन दोनों नेताओं के बीच खींचतान 2020 में खुलकर सामने आई थी। तब से अंदरखाने की कड़वाहट बनी हुई है।
जिले के गठन से दूर रहे पायलट
पिछली सरकार में जिलों के गठन की प्रक्रिया अशोक गहलोत के नेतृत्व में हुई थी। अधिकांश जिलों का गठन अलग-अलग नेताओं की मांग पर किया गया था। जानकारों का कहना है कि पायलट उस प्रक्रिया से पहले भी दूर थे और अब भी हैं।
कांग्रेस का आंदोलन कैसे सफल होगा?
भाजपा के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन को लेकर संशय है। पायलट की गैर-मौजूदगी और खेमेबाजी के चलते आंदोलन की सफलता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। यह देखना बाकी है कि क्या कांग्रेस पायलट को साथ लेकर इस आंदोलन को सफल बना पाती है या नहीं।
*भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर प्रदेश के नव गठित 9 जिलों एवं सीकर, पाली व बांसवाड़ा तीनों संभाग को निरस्त करना जनविरोधी एवं अत्यंत निंदनीय निर्णय है।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) December 28, 2024
भाजपा सरकार ने नव सृजित जिलों एवं संभागों को निरस्त करके प्रदेश की जनता के हितों के साथ कुठाराघात किया है,… pic.twitter.com/MsULXP22Qp
पानीपुरी वाले की गजब कमाई, GST विभाग ने भेजा 40 लाख का नोटिस; जॉब छोड़ने का समय आ गया!
सिडनी टेस्ट: Pant का टी20 वाला अंदाज, कंगारूओं को थमा दी हार
BPSC: तेजस्वी यादव ने आंदोलन से बनाई दूरी, क्या है विपक्ष का डर?
रियान रिकल्टन ने जड़ा साल का पहला शतक, दोहरे शतक से बस 24 रन दूर
MP: सीएम मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, पीथमपुर बवाल पर चर्चा
पीथमपुर में अभी नहीं जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा , CM मोहन यादव का बड़ा फैसला
सिडनी टेस्ट में विराट के कैच पर नया विवाद
अभी तो और जलील होना है...
बस इस बात का रखें ध्यान... पीयूष गोयल ने Blinkit की 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस पर दिया बयान
बुमराह की चोट से बाहर होने पर कौन संभालेगा कप्तानी?