क्या गेंद से छूकर निकली?
IND vs AUS चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद तरीके से आउट दिये जाने के फैसले ने हंगामा खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद को हुक करने में चूकने के बाद जायसवाल के बल्ले या ग्लव्स से गेंद के टकराकर विकेटकीपर के दस्तानों में जाने का अनुमान लगाते हुए तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने उन्हें आउट करार दिया। हालांकि स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखी थी।
रोहित ने जताई निराशा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे अंपायर के फैसले पर निराशा जताते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए क्योंकि तकनीक ने कुछ भी नहीं दिखाया लेकिन आंखों से ऐसा लग रहा था गेंद उसे छूकर निकली है। रोहित ने कहा, मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का उपयोग कैसे करना चाहते हैं, लेकिन पूरी निष्पक्षता से मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद को छुआ था।
भारत का खामियाजा
भारतीय कप्तान ने इस बात पर भी निराशा जताई कि उनकी टीम को अक्सर ऐसे फैसलों का खामियाजा भुगतना पड़ता है। रोहित ने कहा, यह सिर्फ इतना है कि हमें अक्सर इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा लगातार हो रहा है, इसलिए हम थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे हैं।
गावस्कर ने की आलोचना
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तीसरे अंपायर के फैसले की आलोचना की। गावस्कर ने कहा, गेंद की दिशा में मामूली बदलाव दृष्टि भ्रम हो सकता है। आपने तकनीक क्यों रखी है? अगर तकनीक है, तो उसका उपयोग करना चाहिए। आप जो देखते हैं उसके आधार पर निर्णय नहीं ले सकते और तकनीक को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
अंपायर फैसला सही: टॉफेल
आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने तीसरे अंपायर के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, मेरे विचार में निर्णय आउट था। तीसरे अंपायर ने सही निर्णय लिया। टॉफेल ने कहा, गेंद की दिशा में मामूली बदलाव भी निर्णायक साक्ष्य है।
फैंस में नाराजगी
तिसरे अंपायर के फैसले के बाद भारतीय प्रशंसक बेहद निराश नजर आए। मेलबर्न क्रिकेट मैदान में मौजूद फैंस बेईमान-बेईमान के नारे लगाने लगे। जायसवाल 208 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही भारत की मैच बचाने की उम्मीद खत्म हो गयी और टीम दूसरी पारी में जीत के लिए 340 रन का पीछा करते हुए महज 155 रन पर आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन की जीत के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।
Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal s decision pic.twitter.com/o3VJlYNYMh
— The Khel India (@TheKhelIndia) December 30, 2024
लालू ने दरवाजे खोले, नीतीश की मुस्कुराहट ने मचाया धमाल
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मुख्य गेंदबाज को गंभीर ने प्लेइंग XI से किया बाहर
टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फंसे, CID कर सकती है हिरासत
अमेरिका आतंकी हमला: ट्रक और गोलियों से नरसंहार, ISIS से प्रेरित निकला हमलावर
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट की 4 बड़ी खबरें
ज्योति रानी यादव का दर्द: शान मोहम्मद और तैयब पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप
पुल की ऊंचाई पर बसा गांव, जहां चक्कर आ जाते हैं!
कुमार विश्वास का विवादास्पद बयान: तुम्हारे तैमूर को हीरो नहीं, विलेन बनने भी नहीं देंगे
ईशा और अविनाश ने बाथरूम में की गुपचुप बातें, रजत ने पकड़ी चोरी
बिग बॉस 18: पॉपुलैरिटी में बड़ा उलटफेर, नंबर 1 बना ये कंटेस्टेंट