ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की छींटाकशी का मिला करारा जवाब
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी इस सीरीज में शुरू से ही चर्चा में रहा। पैट कमिंस ने 19 साल की उम्र में सैम कोनस्टास को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया। कोनस्टास मैच में अपनी बैटिंग से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों पर छींटाकशी करने के लिए चर्चा में रहे।
यशस्वी के पलटवार ने बंद कराई कोनस्टास की बोलती
जब यशस्वी जायसवाल मैच के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी सिली प्वाइंट पर खड़े कोनस्टास उन्हें परेशान कर रहे थे। लेकिन यशस्वी ने उन्हें बुरी तरह से लताड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इसमें कूदे तो यशस्वी ने उन्हें भी नहीं छोड़ा।
अपना काम कर
नाथन लियोन गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे यशस्वी। भारतीय बल्लेबाज ने स्टांस लिया तो कोनस्टास ने कुछ कहा। इस पर यशस्वी ने साफ लहजे में कहा, अपना काम कर।
स्टीव स्मिथ को भी नहीं छोड़ा
इस बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी कुछ बोल रहे थे। यशस्वी को कोनस्टास की बात का जवाब देते हुए पहली स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ उनसे कुछ कहने आए। स्मिथ को भी यशस्वी ने जवाब दिया और कोनस्टास को लेकर कहा, ये क्यों बोल रहा है।
कोनस्टास की चालबाजी का यशस्वी को चुकाया खामियाजा
कोनस्टास का मुंह इसके बाद भी बंद नहीं हुआ। अगली गेंद पर यशस्वी ने कोनस्टास को जोरदार ड्राइव मारी जो उसके पैर में लगी।
यशस्वी को गलत तरीके से आउट दिया गया
जब तक यशस्वी क्रीज पर थे तब तक भारत की स्थिति अच्छी थी। लग रहा था कि वह मैच बचा लेंगे, लेकिन तीसरे अंपायर के एक गलत फैसले ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
JAISWAL vs KONSTAS BANTER 🍿 pic.twitter.com/jeV8wTMJhV
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
विवियन डिसेना की पत्नी से मुलाकात के बाद वायरल हुआ मीडिया पर ऐसा वीडियो!
करणवीर मेहरा की पहली शादी क्यों टूटी? जानें शॉकिंग भविष्यवाणी
# सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित? गंभीर ने सवाल का बहुत टेढ़ा जवाब दिया है
शराबी शख्स को घर ले गया सांड, देखिए दिलचस्प वीडियो
हीरो और हीरोइन किसी शो में
बुर्का पहने मुस्लिम लड़कियों के डांस ने लगा दी आग!
बिहारी देश चला रहे, इसलिए मैं उनकी सेवा के लिए आया: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
खेल रत्न अवॉर्ड : मनु भाकर को मिलेगा सर्वोच्च सम्मान
ऑस्ट्रेलिया ने रोहित-गंभीर को नजरअंदाज कर T20I कप्तान की बेइज्जती कर दी!
दुल्हन का विदाई ड्रामा वायरल: मुझे नहीं जाना है, बर्तन धुलवाएंगे!