भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मेलबर्न टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने तीन बार एक ही गलती दोहराई. उनसे छूटे कैच ने टीम इंडिया को भारी नुकसान पहुंचाया है. यशस्वी जायसवाल कैच छोड़कर जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर पानी फेर रहे थे.
पहले उन्होंने 2 रन बनाकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा. इसके बाद उन्होंने 46 रन बनाकर खेल रहे मार्नस लाबुशेन का अहम कैच छोड़ दिया, इस पर रोहित शर्मा भड़क गए. इतना ही नहीं, यशस्वी यहीं नहीं रुके, उन्होंने तीसरी बार भी यही गलती दोहराई और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस का कैच छोड़ दिया.
बार-बार एक ही गलती करते हुए देखकर रोहित शर्मा ने अपना सिर पकड़ लिया. वो जायसवाल को साइड में लेकर गए और कुछ कहते हुए भी नजर आए. बता दें कि जायसवाल की गलती के कारण ऑस्ट्रेलिया 63 रन ज्यादा बनाने में कामयाब रही.
यदि इन तीनों के कैच समय पर ले लिए गए होते तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 200 के नीचे ढेर कर सकती थी. लेकिन कैच छूटने के कारण अंतिम के बल्लेबाजों के बीच साझेदारी हो गई और कंगारु टीम ने 228 रन बना डाले. अब उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है.
— rohitkohlirocks@123@ (@21OneTwo34) December 29, 2024
उनकी मानसिकता सनातन धर्म का अपमान करने की , केरल CM के बयान पर भड़के शहजाद पूनावाला
नए साल पर तेजस्वी ने बरसाए तोहफे
चीन ने बनाया अमेरिकी फाइटर का काल , आसमान में उतार दिया उड़ता रडार
भारतीय रेलवे ने नए साल का अनोखे अंदाज में किया स्वागत, वीडियो हुआ वायरल
मैक्सवेल ने पकड़ा स्पाइडरमैन कैच, बदल दी किस्मत
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से
अंतरिक्ष में न्यू ईयर की धूम, सुनीता विलियम्स ने किया स्वागत
यमन में फांसी से बचने के लिए क्या विकल्प बचे हैं?
मुश्किल में फंसी लग्जरी कार को बैलगाड़ी ने बचाया
शराब के नशे में चूर शख्स को घर पहुंचाया पालतू बैल