मन की बात Live: पीएम मोदी ने कहा- महाकुंभ में होगी AI का इस्तेमाल
News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश से 117 वीं बार मन की बात की। उन्होंने कहा कि अगले महीने से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में पहली बार एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी।

ओडिशा बना वेजिटेबल हब

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा का कालाहांडी कम पानी और कम संसाधनों के बावजूद सफलता की नई गाथा लिख रहा है। जहां कभी किसान पलायन करने को मजबूर थे, वहीं आज कालाहांडी का गोलामुंडा ब्लॉक एक वेजिटेबल हब बन गया है।

आयुष्मान योजना की बड़ी भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के मशहूर मेडिकल जर्नल लैंसेट की एक स्टडी के मुताबिक अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। समय पर इलाज का मतलब है- कैंसर मरीज का ट्रीटमेंट 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका आयुष्मान भारत योजना ने निभाई है।

देश ने मलेरिया का किया मुकाबला

पीएम मोदी ने कहा कि मलेरिया की बीमारी चार हजार वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती रही है। आजादी के समय भी यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी। आज, मैं संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया है।

बस्तर ओलंपिक की तारीफ

पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक की सराहना की। उन्होंने कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकर अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है।

तमिल लैंग्वेज टीचिंग प्रोग्राम

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है। दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने के आखिर में फिजी में भारत सरकार के सहयोग से तमिल टीचिंग प्रोग्राम शुरू हुआ। बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब फिजी में तमिल के ट्रेंड टीचर्स इस भाषा को सिखा रहे हैं।

मिस्र के बच्चों की सराहना

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही हफ्ते पहले मिस्र के करीब 23 हजार स्टूडेंट्स ने एक पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां उन्हें भारत की संस्कृति और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को बताने वाली पेंटिंग्स तैयार करनी थी। मैं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी युवाओं की सराहना करता हूं।

राज कपूर और रफी साहब को याद

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाई। राज कपूर ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था, जो हर दिल को छू लेता था।

बर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट

पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल हमारे देश में पहली बार बर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट होने जा रहा है। आप सभी ने दाबोस के बारे में सुना होगा जहां दुनिया भर के अर्थशास्त्री एक साथ जुड़ते हैं। उसी तरह वेब समिट में दुनिया भर के मीडिया और एंटरटेनमेंट के दिग्गज शामिल होंगे।

महाकुंभ- एकता में अनेकता का उदाहरण

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है। कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इसमें करोड़ों लोग शामिल होते हैं, जिसमें लाखों लोग, कई संत, कई संप्रदाय शामिल होते हैं। कोई भेदभाव नहीं दिखता है। यही एकता में अनेकता का उदाहरण है।

महाकुंभ में AI चैटबॉट का इस्तेमाल

पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार कुंभ आयोजन में एआई चैटबॉट का प्रयोग किया जाएगा। इसके माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस चैटबॉट से कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

चीन ने बनाया अमेरिकी फाइटर का काल , आसमान में उतार दिया उड़ता रडार

Story 1

पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी डेविड वार्नर

Story 1

बच्चे का वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने दी साल 2025 की बड़ी सीख

Story 1

हैप्पी न्यू ईयर 2025: देश-दुनिया में हर्षोल्लास के साथ नए साल का भव्य स्वागत, जश्न और उत्साह से सराबोर रहा हर कोना

Story 1

रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है भारत का परमानेंट टेस्ट कप्तान, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Story 1

यूक्रेन का कमाल: पहली बार ड्रोन से मार गिराया रूस का हेलीकॉप्टर; पायलट घबराया

Story 1

राबड़ी देवी का जन्मदिन: तेज प्रताप का भावुक पोस्ट

Story 1

मां-बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा: घर-जमीन पर कब्जे के चलते उठाया कदम

Story 1

फील्डर की करतूत देख हँसी छूट जाएगी, गेंद पकड़ी लेकिन फिर...

Story 1

पुनीत खुराना खुदकुशी मामला: भाभी पर प्रताड़ना का आरोप