उड़ा दीं गिल्लियां! कंगारू बल्लेबाज का पंजा उड़ाकर बुमराह ने दिखाया अपना दम
News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार शतक की बदौलत 369 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बैटिंग करने उतरी तो उसके पास 105 रनों की लीड थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई पारी के हीरो रहे डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास से फिर उसी तरह की पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार बुमराह की शानदार गेंद के आगे कोंस्टास के पास कोई जवाब नहीं था। बुमराह की दनदनाती हुई गेंद सीधे उनकी गिल्लियां उड़ाते हुए चली गई।

बुमराह ने उखाड़ीं कोंस्टास की गिल्लियां

पहली पारी में कोंस्टास ने उनकी गेंदों पर दो छक्के लगाकर बुमराह को सीधा चैलेंज करने की कोशिश की थी। लेकिन इस बार बुमराह ने कोई गलती नहीं की। 139.7 किमी/घंटा की रफ्तार से ऑफसाइड ऑफ स्टंप की गेंद ने विकेट उखाड़ दिया। इस विकेट के बाद बुमराह ने दर्शकों की तरफ इशारा कर शोर मचाने को भी कहा, क्योंकि कोंस्टास भारतीय पारी के दौरान दर्शकों को काफी इंटरटेन कर रहे थे। कोंस्टास ने पहली पारी में 60 रन बनाए थे, लेकिन इस बार वे केवल 8 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। जसप्रीत का यह इस मैच में पांचवां और इस सीरीज में कुल 26 वां विकेट है।

मैच के बाद क्या बोले बुमराह

बुमराह ने मैच का दूसरा दिन खत्म होने के बाद बात करते हुए कहा था कि वे सैम कोंस्टास को 6-7 बार आउट कर सकता था। बुमराह ने जो बोला वह अब करके भी दिखा दिया है। बुमराह ने कहा था, मैंने 12 साल से ज्यादा समय से टी20 क्रिकेट खेला है और इसका अच्छा खूब एक्सीपीरिएंस है। कोंस्टास एक इंट्रेस्टिंग बल्लेबाज हैं, लेकिन मुझे इस मैच में कभी लगा नहीं कि मैं उसका विकेट जल्द नहीं ले सकता। शुरूआत में मुझे लगा कि पहले 2 ओवर में उसे 6-7 बार आउट कर सकता हूं, लेकिन क्रिकेट का खेल ऐसा ही होता है। कई बार विकेट मिल जाती है और कई बार नहीं मिलती और जब नहीं मिलती तो लोग उसी व्यक्ति की आलोचना करते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच एमसीजी के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड शतक की बदौलत 474 रन बनाए थे। जबकि भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। उसके 5 विकेट केवल 159 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन नीतीश रेड्डी की ऐतिहासिक सेंचुरी की बदौलत भारत ने स्कोर बोर्ड पर 369 रन टांग दिए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की लीड मिली।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कबाड़ में मिलीं पुराने 500 के नोटों की गड्डियां..., लोगों को याद आए नोटबंदी के दिन, अब उठ रहे सवाल

Story 1

पिंजरे में बंद तेंदुए को इंसान ने ऐसे भाया दिल कि वो आँखें बंद करके कराने लगा मस्ती

Story 1

पुष्पा 2 से लेकर बाहुबली तक, एक जैसे हैं टॉम एंड जैरी के ये सीन, देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी

Story 1

एक और विमान हादसा: साउथ कोरिया के बाद अब कनाडा में भीषण आग

Story 1

बहन शर्मिष्ठा की पीड़ा पर अभिजीत का जवाब: प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस की भूमिका की जांच

Story 1

विराट, मैं तुम्हारा बाप हूं , बेशर्मी पर उतरा ऑस्ट्रेलियन अखबार

Story 1

यंगस्टर यशस्वी जायसवाल की लापरवाही पर रोहित भड़के, मैदान पर ही लगाई क्लास

Story 1

कोनी से गेंद डालो...

Story 1

कोहली का स्मिथ को धराशायी करने का मास्टर प्लान

Story 1

10 सेकंड में 179 की मौत: साउथ कोरिया विमान हादसा