भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन का हाल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हो रहा है। यह मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू हुआ था। आज मैच का चौथा दिन (29 दिसंबर) है। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। भारत का स्कोर अभी 358/9 (116 ओवर) है। इस मैच में सभी नतीजे (ड्रॉ, भारत की जीत, ऑस्ट्रेलिया की जीत) संभावित हैं। देखना होगा कि भारत के जवाब के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में कितनी देर तक बल्लेबाजी करेगी और भारत को क्या टारगेट देगी। मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर जमे हुए हैं। रेड्डी (105*) ने इस पारी के माध्यम से अपना पहला टेस्ट शतक बनाया है। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 116 रन पीछे है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर सिमट गई थी। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
मेलबर्न में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जुड़े अपडेट और लाइव स्कोर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं। ऐसे में आप इस पेज को रिफ्रेश करते रहें।
टीम इंडिया की पारी की हाइलाइट्स:
भारत की ओर से पहली पारी में ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे। लेकिन रोहित शर्मा दिन के दूसरे ही ओवर में कंगारू कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। वहीं केएल राहुल सही लय में लग रहे थे लेकिन वह भी पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कोहली और यशस्वी ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन फिर एक रन चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए। इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था कि स्कॉट बोलैंड ने पिच पर जम चुके विराट कोहली को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया। फिर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का विकेट 6 रनों के अंदर गिर गया। जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत का स्कोर 5 विकेट पर 164 रन था।
तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। जब ऐसा लग रहा था कि ये पार्टनरशिप जम गई है, तभी ऋषभ पंत (28) अपना धैर्य खो बैठे और रैम्प शॉट मारने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों लपके गए। फिर कुछ देर बाद जडेजा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जडेजा को लायन ने LBW किया। इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने आपस में 127 रनों की शानदार पार्टनरशिप की, लेकिन सुंदर (50) जड़ते ही आउट हो गए। इसके बाद बुमराह डक पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी की हाइलाइट्स:
ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे खास बात यह रही कि उनकी पहली पारी में टॉप ऑर्डर के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया। वहीं स्टीव स्मिथ ने सीरीज का अपना दूसरा शतक (140) जड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर) को 474 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 4 विकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। आकाश दीप को 2, वॉशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली। मोहम्मद सिराज विकेटहीन रहे। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। पारी के सातवें ओवर में कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो चौके के अलावा स्विच हिट के जरिए एक छक्का लगाया। फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बटोरे। कोंस्टास ने तूफानी बैटिंग जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली। हालांकि इसके बाद कोंस्टास 60 रन पर जडेजा की फिरकी में फंसकर आउट हो गए।
हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेला और दोनों ने 65 रन की पार्टनरशिप की। इसी बीच बुमराह एक बार फिर भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुए और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। इसके बाद भारतीय टीम को फिर से तीसरा विकेट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस मैच में खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को अपनी फिरकी में फंसाकर निपटाया। 237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हेड जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240/4 हो गया। बुमराह ने कुछ देर बाद ही मिचेल मार्श को भी सस्ते में निपटा दिया। जब एक बारगी को लगा ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत हो रही है, तभी आकाश दीप ने नई गेंद से एलेक्स कैरी को 31 रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
मैच में टॉस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन 311/6 (86 ओवर) का स्कोर बनाया। दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन स्टीव स्मिथ के नाम रहा है। स्मिथ ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 167 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। स्मिथ का ये लगातार दूसरा शतक रह। स्मिथ ने टेस्ट करियर का यह 34वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक बनाया। स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। स्मिथ और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप हुई। कमिंस 49 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर नीतीश रेड्डी के हाथों लपके गए। आठवें विकेट के रूप में मिचेल स्टार्क (15) जडेजा का शिकार बने।
Nitish Kumar Reddy hits his maiden Test century and receives a standing ovation from the MCG crowd ❤️ #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/Vbqq5C26gz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2024
10 सेकंड में 179 की मौत: साउथ कोरिया विमान हादसा
मनमोहन सिंह की अस्थियां यमुना में विलीन, पूर्व PM की यादें शेष
नए साल के जश्न पर मुस्लिम जमात का फतवा, कहा- मुस्लिमों के लिए नाजायज
नीतीश रेड्डी का कमाल, शतक जड़ते ही हुए मालामाल
साउथ अफ्रीका बना WTC 2025 का पहला फाइनलिस्ट
पीएम मोदी ने वर्ल्ड रैपिड शतरंज विजेता बनने पर कोनेरू हम्पी को बधाई दी
मोदी के चेहरे पर जनता हुई उदासीन, 70% लोग बदल रहे हैं चैनल
Indian Moms के जुगाड़ू दिमाग का कमाल, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
महाकुंभ आमंत्रण पर अखिलेश का तंज, कुंभ आस्था का विषय, निमंत्रण की जरूरत नहीं
जैसलमेर में अचानक जमीन से निकलने लगा पानी, बंजर खेत बन गया तालाब, लोगों ने जोड़ा सरस्वती नदी से कनेक्शन!