रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे में रूस ने अपनी गलती स्वीकार की है। रूस ने माना है कि उसके वायु रक्षा बलों ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को नाकाम करने की कोशिश में अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान को निशाना बना लिया था।
क्रेमलिन ने दावा किया है कि विमान ने रूस के ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास किया था, जबकि उस समय रूस के ऊपर यूक्रेनी ड्रोन हमले कर रहे थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस घटना के लिए माफी मांगी है।
बुधवार को कजाकिस्तान के अक्तों में दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 62 लोग सवार थे। जिनमें से 38 की जान चली गई थी। यात्री मूल रूप से रूस, अज़रबैजान, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के रहने वाले थे।
क्रेमलिन ने इसे गलती करार दिया है। क्रेमलिन के अनुसार विमान को यूक्रेनी ड्रोन समझकर निशाना बनाया गया था। क्रेमलिन के अनुसार विमान बार-बार एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था। जो अपनी तय उड़ान पर था। इस दौरान यूक्रेन व्लादिकावकाज, ग्रोज्नी और मोजडोक इलाकों में ड्रोन हमले कर रहा था।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस बाबत एक पत्र भी अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को भेजा है। जिसमें पुतिन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए माफी मांगी है। पुतिन ने शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना जताई है। पुतिन ने हादसे को लेकर अलीयेव से फोन पर भी बात की है।
पहली बार हादसे पर क्रेमलिन की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि हमले के पीछे रूस है। उन्होंने इससे ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
यूक्रेनी प्रवक्ता एंड्री यरमाक ने कहा कि इस घटना के लिए रूस जिम्मेदार है। हादसे के बाद अज़रबैजान एयरलाइंस ने जांच पूरी होने तक बाकू से ग्रोज्नी के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं।
🇷🇺🇦🇿 Putin and Russia take responsibility for the Azerbaijan Airlines crash, apologizes to the Azerbaijani President for tragic incident explaining that Russian air defenses were responding to Ukrainian drone attack https://t.co/RCTBle8cBL pic.twitter.com/A5evG763BV
— HOT SPOT (@HotSpot__Media) December 28, 2024
आपकी वजह से भारत को क्रिकेट में रत्न मिला
आजकल लिव इन रिलेशनशिप वेश्यालय के बराबर है: अनिरुद्धाचार्य महाराज का विवादित बयान
साउथ कोरिया में रनवे से फिसलकर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 179 की मौत
लाफ्टर शेफ्स 2 का धमाकेदार प्रोमो जारी, ये सेलिब्रिटीज लगाएंगे कुकिंग का तड़का
BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज, रोते हुए बोले- कई छात्र जख्मी
नीतीश रेड्डी का कमाल, शतक जड़ते ही हुए मालामाल
अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, पकड़े गए सैकड़ों घुसपैठिए, मचा हड़कंप
मोदी के चेहरे पर जनता हुई उदासीन, 70% लोग बदल रहे हैं चैनल
यंगस्टर यशस्वी जायसवाल की लापरवाही पर रोहित भड़के, मैदान पर ही लगाई क्लास
ज़ेलेंस्की ने चीन से मांगी मदद, कहा- रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती रोको, वे निर्दोष बेवजह मारे जा रहे