कोहली-फैंस की झड़प
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली का फैन्स से झगड़ा हो गया। स्कॉट बोलैंड द्वारा आउट होने के बाद जब कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो कुछ प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाया। इससे नाराज होकर कोहली मैदान की सुरंग में घुसकर वापस लौट गए। उन्होंने उन लोगों की ओर देखा जो उन्हें चिढ़ा रहे थे। हालांकि, मामला बिगड़ने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने कोहली को शांत किया।
पहले दिन से ही परेशान कर रहे दर्शक
MCG में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन से ही दर्शक विराट कोहली को परेशान कर रहे थे। यह सब तब शुरू हुआ जब कोहली 19 वर्षीय सैम कोंटास से टकरा गए। इस घटना के बाद से ही दर्शकों ने कोहली का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
फिर से ऑफ स्टंप पर आउट
विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। इस बार उनका विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया। पहले तो कोहली लगातार गेंद को बाहर छोड़ रहे थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ खराब समन्वय के कारण विकेट गिर गया। जिसके कारण विराट की एकाग्रता भी बिगड़ गई। वह गेंद को बाहर की ओर मारकर 36 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये।
आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी
भारतीय पारी तब बर्बाद हो गई जब यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल और कोहली की शतकीय पारियों से वापसी करने की कोशिश की। स्टंप्स के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था और टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे थी।
Virat Kohli almost recreated that incident with a CSK fan at Wankhede 😭😭 pic.twitter.com/35qDBKxuv3
— Pari (@BluntIndianGal) December 27, 2024
मनमोहन सिंह की अस्थियां यमुना में विलीन, पूर्व PM की यादें शेष
नोटों की बारिश से हुआ दूल्हे का स्वागत, हैदराबाद में ससुर ने किराए पर लिया प्लेन
जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने वाले बने, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, DSP ने कहा- FIR होगी , प्र. किशोर बोले- ये कोई कार्यक्रम नहीं
कोनस्टास का बुमरा से पंगा पड़ा भारी
पूर्व PM मनमोहन सिंह की अस्थियाँ यमुना में विसर्जित
स्पेडेक्स मिशन: अंतरिक्ष में भारत की नई छलांग
साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, कप्तान बावुमा ने कहा- यह बड़ी बात है
रोहित शर्मा का गुस्सा फूटा, सिराज से बोले- बुमराह के पीछे छिपना बंद करो
बीजेपी नेता फाइल फेंककर करते थे बात, मनमोहन सिंह को लेकर जयराम रमेश का दावा