भाजपा का मृत्यु में गरिमा का विश्वास
नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के मृत्यु में गरिमा के विश्वास को दोहराते हुए पार्टी सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने पूर्व वित्त मंत्री की गरिमा को नुकसान पहुंचाया तो वह कांग्रेस पार्टी है।
कांग्रेस की राजनीति के लिए आलोचना
पात्रा ने कहा, यह भारत की राजनीति में एक नया निम्न स्तर है, जिसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है। कांग्रेस पार्टी के कारण ही हम यहां उस दिन संवाददाता सम्मेलन करने आए हैं, जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार किया गया था... भाजपा का मानना है कि मृत्यु में गरिमा होनी चाहिए।
स्मारक बनाने की सरकार की मंशा
पात्रा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद मंत्रिमंडल ने कांग्रेस और मनमोहन सिंह के परिवार को एक पत्र भेजा था, जिसमें उनके सम्मान में एक स्मारक बनाने की सरकार की मंशा व्यक्त की गई थी।
कांग्रेस की बेतुकी बातें
पात्रा ने कहा, शोक के दिन कांग्रेस को इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए। मैं कांग्रेस और उसके समर्थकों से कहना चाहता हूं जो बेतुकी बातें कर रहे हैं - पद पर रहते हुए अगर किसी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की गरिमा को ठेस पहुंचाई है - तो वह कांग्रेस पार्टी है।
राहुल गांधी का आरोप
इससे पहले आज, राहुल गांधी ने निगमबोध घाट पर मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार करने के लिए केंद्र सरकार पर हमला किया था, यह कहते हुए कि पूर्व वित्त मंत्री सर्वोच्च सम्मान और स्मारक के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को देश के इस महान सपूत और उनके गौरवशाली समुदाय के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए था।
कांग्रेस की मांग
कांग्रेस ने ऐसी जगह पर अंतिम संस्कार की मांग की थी जहां सिंह का स्मारक बनाया जा सके। हालांकि, केंद्र ने कहा कि स्मारक के लिए जमीन अगले कुछ दिनों में चिन्हित की जाएगी, लेकिन यह वह जगह नहीं होगी जहां अंतिम संस्कार हुआ था।
निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार
शनिवार को उत्तरी दिल्ली के निगम बोध घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली के एम्स में 92 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया था।
#WATCH | Bhubaneswar | BJP MP Sambit Patra says, This is a new low in politics of India, thanks to the Congress party. Due to the Congres party - we are here to have a press conference on the day when the last rites of the former prime minister were done... BJP believes that… pic.twitter.com/8rcyezjK5a
— ANI (@ANI) December 28, 2024
विमान का रनवे पर घिसटना, फिर धमाका; साउथ कोरिया प्लेन क्रैश का वीडियो वायरल
IND vs AUS: मेलबर्न बना अजूबा, बॉक्सिंग डे टेस्ट के इतिहास में पहली बार बनी ये अनोखी बात
रोहित के तेवरों की पकड़ में आए यशस्वी जायसवाल
दबंगों की दहशत: महिलाओं को पीटा, मकान तोड़ा, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
मास्टरमाइंड विराट कोहली ने सिराज को दिलाया स्टीव स्मिथ का विकेट, देखें कैसे हुआ कमाल
महाकुंभ आमंत्रण पर अखिलेश का तंज, कुंभ आस्था का विषय, निमंत्रण की जरूरत नहीं
रवि शास्त्री रो पड़े, गावस्कर का गला भर आया; माँ की आँखों में आँसू, 9 मिनट का वीडियो देखकर आप भी हो जाएँगे भावुक!
पीएम मोदी की मन की बात के 5 बड़े पॉइंट्स
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में जीत की राह पर भारत को यह करना होगा
बीजेपी नेता फाइलें फेंकते थे, जब PM बने मनमोहन सिंह... जयराम रमेश का दावा