प्रधानमंत्री मोदी ने युवा ग्रैंडमास्टर को विश्व खिताब जीतने पर बधाई दी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश से मुलाकात की और उन्हें विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए बधाई दी। इस दौरान गुकेश के माता-पिता भी मौजूद रहे।
गुकेश का असाधारण प्रदर्शन
इस महीने की शुरुआत में, गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 14वें और अंतिम दौर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम किया था। लिरेन को हराकर वह सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बन गए। 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने इतिहास रच दिया।
पीएम मोदी को खास तोहफा
पीएम आवास में हुई इस मुलाकात के दौरान गुकेश ने पीएम मोदी को खास तोहफा दिया। उन्होंने पीएम को शतरंज की बिसात भेंट की। पीएम ने इसकी तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मुझे गुकेश से उस खेल की असली शतरंज की बिसात पाकर बहुत खुशी हुई, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। शतरंज की बिसात, जिस पर उनके और डिंग लिरेन दोनों के हस्ताक्षर हैं, एक अनमोल स्मृति है।
निर्णायक जीत
विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत गुकेश और लिरेन दोनों के 6.5 अंकों से हुई थी। अंतिम मैच भी ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था कि तभी लिरेन की एक गलती उनके लिए भारी पड़ गई और गुकेश को जीत दिला गई। भारतीय युवा स्टार ने लिरेन को 7.5-6-5 से हराकर विश्व खिताब अपने नाम किया।
निर्णायक 14वीं बाजी ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी। माना जा रहा था कि विश्व चैंपियन का फैसला टाईब्रेकर के जरिए होगा, लेकिन 55वीं चाल में लिरेन ने भारी भूल कर दी, जिसका गुकेश ने फायदा उठाकर जीत हासिल की। पूरे टूर्नामेंट में गुकेश की लिरेन पर काले मोहरों से यह पहली जीत थी। उन्होंने तीन बाजियों में जीत हासिल की, दो में हार मिली और नौ बाजियां ड्रॉ पर समाप्त हुईं।
I am also delighted to have received from Gukesh the original chessboard from the game he won. The chessboard, autographed by both him and Ding Liren, is a cherished memento. pic.twitter.com/EcjpuGpYOC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2024
IND vs AUS Melbourne Test: नो बॉल, कैच ड्रॉप...10वां विकेट बना सिरदर्द, क्या भारतीय टीम के हाथ से निकला मेलबर्न टेस्ट?
पिंजरे में बंद तेंदुए पर प्यार लुटाने का वायरल वीडियो
विराट, मैं तुम्हारा बाप हूं , बेशर्मी पर उतरा ऑस्ट्रेलियन अखबार
सलमान ने दिए नकली रिटर्न गिफ्ट्स
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने सात साल पुरानी गलती दोहराई, भारत को हुआ नुकसान
क्या सरकारी कर्मियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़कर हो गई 62 साल?
ऑस्ट्रेलिया मीडिया की बदतमीजी अब रोहित पर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को ICC नामांकन पर हुई किरकिरी, सहवाग ने कसा तंज
यमुना में विसर्जित हुईं मनमोहन सिंह की अस्थियां, बीजेपी का आरोप- कांग्रेस नेता रहे गैरहाजिर
आसमान में उड़ते पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकली ईल मछली, तस्वीर देख लोगों के छूट गए पसीने!